ETV Bharat / bharat

BSF Recovered Heroin : पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर के पास मिली 7 किलो हेरोइन - Heroin Recovered

पंजाब पुलिस ने बीएसएफ की मदद से सीमावर्ती खेतों से 7 किलो हेरोइन बरामद की है. यह हेरोइन पाकिस्तान की तरफ से आई है, जिसकी जांच पुलिस और बीएसएफ कर रही है.

Heroin Recovered
हेरोइन बरामद
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 10:51 PM IST

तरनतारन: पाकिस्तान के तस्करों और आतंकियों की एक और नापाक कोशिश को सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम कर दिया है. शुक्रवार को गुरदासपुर सेक्टर में हथियारों की खेप मिलने के बाद अब बीएसएफ ने तरनतारन बॉर्डर से हेरोइन की खेप जब्त की है.

ट्वीट
ट्वीट

बीएसएफ द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक जवान शनिवार सुबह तरनतारन सीमा पर गश्त कर रहे थे. तरनतारन के सीमावर्ती गांव में जवानों ने करीब 7 पैकेट देखे. इन पैकेट्स को कंटीले तार के पास खेतों में फसलों के बीच छिपा दिया गया था, जिसे भारतीय तस्करों द्वारा लाया जाना था लेकिन उससे पहले ही पकड़ लिया गया.

7 किलो हेरोइन मिली : जानकारी के मुताबिक ये पैकेट पाकिस्तान से गिराए गए थे. इनका कुल वजन 7 किलो के करीब है. इसकी बाजार कीमत करीब 49 करोड़ रुपए हो सकती है.

  • Punjab | Border Security Force troops of Punjab frontier recovered 810 gms of heroin in Bharopal of Amritsar district today. The seized narcotic substance was found inside the cavity of a tea container lying in a farm field: Border Security Force pic.twitter.com/xn5UZ4eVX5

    — ANI (@ANI) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमृतसर में भी हेरोइन बरामद : उधर, पंजाब फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज अमृतसर जिले के भरोपाल में 810 ग्राम हेरोइन बरामद की. जब्त मादक पदार्थ एक खेत में पड़े एक चाय के कंटेनर में अंदर पाया गया.

गुरदासपुर में मिले थे हथियार : पाकिस्तान में छिपे शरारती तत्व पिछले दो दिनों से लगातार नापाक हरकत में लगे हुए हैं. हाल ही में बीएसएफ के जवानों ने गुरदासपुर थानांतर्गत डेरा बाबा नानक की बीओपी मिताली से 5 आयातित पिस्टल, 91 गोलियां और 10 मैगजीन बरामद की थी. यह लगातार दूसरा दिन है जब पाकिस्तान से खेप सीमा पार की गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले सीमा क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थ गिराए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. कई बार ड्रोन देखे जाने पर बीएसएफ की ओर से उस पर फायरिंग भी की गई है, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

पढ़ें- Heroin sent by drone: BSF ने अमृतसर बॉर्डर से 3 किलो हेरोइन बरामद की

तरनतारन: पाकिस्तान के तस्करों और आतंकियों की एक और नापाक कोशिश को सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम कर दिया है. शुक्रवार को गुरदासपुर सेक्टर में हथियारों की खेप मिलने के बाद अब बीएसएफ ने तरनतारन बॉर्डर से हेरोइन की खेप जब्त की है.

ट्वीट
ट्वीट

बीएसएफ द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक जवान शनिवार सुबह तरनतारन सीमा पर गश्त कर रहे थे. तरनतारन के सीमावर्ती गांव में जवानों ने करीब 7 पैकेट देखे. इन पैकेट्स को कंटीले तार के पास खेतों में फसलों के बीच छिपा दिया गया था, जिसे भारतीय तस्करों द्वारा लाया जाना था लेकिन उससे पहले ही पकड़ लिया गया.

7 किलो हेरोइन मिली : जानकारी के मुताबिक ये पैकेट पाकिस्तान से गिराए गए थे. इनका कुल वजन 7 किलो के करीब है. इसकी बाजार कीमत करीब 49 करोड़ रुपए हो सकती है.

  • Punjab | Border Security Force troops of Punjab frontier recovered 810 gms of heroin in Bharopal of Amritsar district today. The seized narcotic substance was found inside the cavity of a tea container lying in a farm field: Border Security Force pic.twitter.com/xn5UZ4eVX5

    — ANI (@ANI) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमृतसर में भी हेरोइन बरामद : उधर, पंजाब फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज अमृतसर जिले के भरोपाल में 810 ग्राम हेरोइन बरामद की. जब्त मादक पदार्थ एक खेत में पड़े एक चाय के कंटेनर में अंदर पाया गया.

गुरदासपुर में मिले थे हथियार : पाकिस्तान में छिपे शरारती तत्व पिछले दो दिनों से लगातार नापाक हरकत में लगे हुए हैं. हाल ही में बीएसएफ के जवानों ने गुरदासपुर थानांतर्गत डेरा बाबा नानक की बीओपी मिताली से 5 आयातित पिस्टल, 91 गोलियां और 10 मैगजीन बरामद की थी. यह लगातार दूसरा दिन है जब पाकिस्तान से खेप सीमा पार की गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले सीमा क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थ गिराए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. कई बार ड्रोन देखे जाने पर बीएसएफ की ओर से उस पर फायरिंग भी की गई है, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

पढ़ें- Heroin sent by drone: BSF ने अमृतसर बॉर्डर से 3 किलो हेरोइन बरामद की

Last Updated : Mar 25, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.