ETV Bharat / bharat

आजादी का अमृत महोत्सव: देहरादून में BSF के जांबाजों के करतब देख लोगों ने दबाई दांतों तले उंगली - BSF rehearsal at Parade Ground in Dehradun

29 मई को परेड ग्राउंड में होने जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बीएसएफ जवानों ने रिहर्सल की. जवानों ने बाइक पर हैरतअंगेज करतब दिखाए. 29 मई को महोत्सव का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे.

azadi ka amrit mahotsav
आजादी का अमृत महोत्सव
author img

By

Published : May 26, 2022, 11:27 AM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आगामी 29 मई को आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने परेड ग्राउंड में बाइक पर हैरतअंगेज करतब के साथ रिहर्सल किया. बीएसएफ जवानों के करतब देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. सभी जवान बीएसएफ अकादमी टेकनपुर (BSF Academy Tekanpur) से यहां आए हैं. 25 मई से 28 मई तक परेड ग्राउंड में लगातार जवानों की रिहर्सल जारी रहेगी. 29 मई को महोत्सव का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे.

परेड ग्राउंड में बाइक पर हैरतअंगेज करतब कर रिहर्सल कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जांबाजों की बाइक टीम बीएसएफ अकादमी टेकनपुर (BSF Academy Tekanpur) एमपी से यहां पहुंची है. इन जवानों के रहने और अभ्यास की समुचित जिम्मेदारी केंद्रीय मोटर गाड़ी प्रशिक्षण स्कूल बीएसएफ (Central Motor Vehicle Training School BSF) अकादमी टेकनपुर की ओर से की गई. बीएसएफ जवानों के टीम लीडर अवधेश सिंह के नेतृत्व में बाइक से हैरतअंगेज कारनामे दिखाते हुए अभ्यास किया जा रहा है. जैसे पोल पर राइडिंग, सलामी, टर्निंग ऑन सीट राइडिंग, एरो पोजीशन, फिश राइडिंग, सीटिंग ऑन पोल, फ्यूल टैंक राइडिंग और फ्लैग मार्च.

देहरादून में BSF के जांबाजों के करतब देख लोगों ने दबाई दांतों तले उंगली
ये भी पढ़ेंः 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी करेंगे शिरकत

टीम लीडर बीएसएफ इंस्पेक्टर अवधेश सिंह का कहना है कि देहरादून की जनता ने हमारे अभ्यास सत्र के दौरान अपना असीम प्रेम बरसाया है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक मनाया जा रहा है. ऐसे में बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार के निर्देश पर हम भारत के अलग-अलग 26 शहरों में अपनी कला पेश करेंगे. बीएसएफ जवानों का कहना है कि इस इवेंट का उद्देश्य पूरे भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को यह बताना है कि यहां भी ऐसी टीम है जो विश्व स्तरीय है.

देहरादूनः राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आगामी 29 मई को आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने परेड ग्राउंड में बाइक पर हैरतअंगेज करतब के साथ रिहर्सल किया. बीएसएफ जवानों के करतब देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. सभी जवान बीएसएफ अकादमी टेकनपुर (BSF Academy Tekanpur) से यहां आए हैं. 25 मई से 28 मई तक परेड ग्राउंड में लगातार जवानों की रिहर्सल जारी रहेगी. 29 मई को महोत्सव का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे.

परेड ग्राउंड में बाइक पर हैरतअंगेज करतब कर रिहर्सल कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जांबाजों की बाइक टीम बीएसएफ अकादमी टेकनपुर (BSF Academy Tekanpur) एमपी से यहां पहुंची है. इन जवानों के रहने और अभ्यास की समुचित जिम्मेदारी केंद्रीय मोटर गाड़ी प्रशिक्षण स्कूल बीएसएफ (Central Motor Vehicle Training School BSF) अकादमी टेकनपुर की ओर से की गई. बीएसएफ जवानों के टीम लीडर अवधेश सिंह के नेतृत्व में बाइक से हैरतअंगेज कारनामे दिखाते हुए अभ्यास किया जा रहा है. जैसे पोल पर राइडिंग, सलामी, टर्निंग ऑन सीट राइडिंग, एरो पोजीशन, फिश राइडिंग, सीटिंग ऑन पोल, फ्यूल टैंक राइडिंग और फ्लैग मार्च.

देहरादून में BSF के जांबाजों के करतब देख लोगों ने दबाई दांतों तले उंगली
ये भी पढ़ेंः 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी करेंगे शिरकत

टीम लीडर बीएसएफ इंस्पेक्टर अवधेश सिंह का कहना है कि देहरादून की जनता ने हमारे अभ्यास सत्र के दौरान अपना असीम प्रेम बरसाया है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक मनाया जा रहा है. ऐसे में बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार के निर्देश पर हम भारत के अलग-अलग 26 शहरों में अपनी कला पेश करेंगे. बीएसएफ जवानों का कहना है कि इस इवेंट का उद्देश्य पूरे भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को यह बताना है कि यहां भी ऐसी टीम है जो विश्व स्तरीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.