ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान रेंजर्स के फायरिंग का बीएसएफ जवानों ने दिया करारा जवाब - Firing on LoC

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. बीएसएफ जम्मू के जवानों ने अकारण फायरिंग का करारा जवाब दिया. संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना के कुछ घंटों के बाद ही बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फ्लैग मीटिंग की और मौजूदा नियमों का सम्मान करने पर सहमति जताई.

फायरिंग
फायरिंग
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 6:13 PM IST

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को सुबह जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं और संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के अरिना सेक्टर में हुई गोलीबारी का बीएसएफ ने भी 'माकूल जवाब' दिया. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के 20 फरवरी 2021 को जम्मू-कश्मीर की सीमाओं के लिए नए सिरे से एक संघर्ष विराम समझौते पर सहमत होने के बाद से ऐसे उल्लंघन कम ही देखे गए हैं.

बीएसएफ के उप निरीक्षक जनरल एस. पी. एस. संधू ने कहा, "आज सुबह, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बीएसएफ के गश्ती दल पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसका जम्मू के सतर्क बीएसएफ कर्मियों ने माकूल जवाब दिया." बीएसएफ जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में भारत की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है.

पाकिस्तान रेंजर्स के फायरिंग का बीएसएफ जवानों ने दिया करारा जवाब

अधिकारियों ने बताया कि खानूर में तैनात पाकिस्तान के सैनिकों ने सुबह करीब आठ बजकर 55 मिनट पर बीएसएफ के उन सैनिकों पर गोलीबारी की जो बॉर्डर आउटपोस्ट चिनाज पर सीमा की बाड़ के पास मरम्मत का कुछ काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर तक मुठभेड़ जारी रही. दोनों ओर से करीब 15 से 20 गोलियां चलाई गईं. नजदीकी आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया है.

  • Today morning the alert BSF Jammu troops gave a befitting reply to the unprovoked firing by Pakistan rangers on BSF patroling party in Arnia Sector. No loss/ Injury to BSF troops: PRO BSF Jammu

    — ANI (@ANI) September 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सियालकोट का निवासी मोहम्मद शबद (45) भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था तभी बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं, लेकिन वह बाड़ के द्वार के पीछे छिप गया. उसे बाद में 26 और 27 अगस्त की दरम्यानी रात गिरफ्तार किया गया था. कुछ अपवादों के अलावा फरवरी 2021 के संघर्ष विराम समझौते का पालन किया जा रहा है. समझौते के तहत नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थानीय निवासियों ने खेती फिर से शुरू की है.

बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने फ्लैग मीटिंग की

संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना के कुछ घंटों के बाद ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फ्लैग मीटिंग की और मौजूदा नियमों का सम्मान करने पर सहमति जताई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एस.पी.एस.संधू ने बताया कि कंपनी कमांडर स्तर की बैठक अपराह्न एक बजकर 45 मिनट पर हुई और सद्भावना पूर्ण माहौल में यह बैठक संपन्न हुई. जम्मू में बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बिना उकसावे के हुई गोलीबारी के मुद्दे पर चर्चा की गई और दोनों पक्षों ने अधिकतम संयम बरतने पर सहमति जताई. दोनों पक्ष भविष्य में मौजूदा नियमों का सम्मान करने पर सहमत हुए.

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को सुबह जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं और संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के अरिना सेक्टर में हुई गोलीबारी का बीएसएफ ने भी 'माकूल जवाब' दिया. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के 20 फरवरी 2021 को जम्मू-कश्मीर की सीमाओं के लिए नए सिरे से एक संघर्ष विराम समझौते पर सहमत होने के बाद से ऐसे उल्लंघन कम ही देखे गए हैं.

बीएसएफ के उप निरीक्षक जनरल एस. पी. एस. संधू ने कहा, "आज सुबह, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बीएसएफ के गश्ती दल पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसका जम्मू के सतर्क बीएसएफ कर्मियों ने माकूल जवाब दिया." बीएसएफ जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में भारत की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है.

पाकिस्तान रेंजर्स के फायरिंग का बीएसएफ जवानों ने दिया करारा जवाब

अधिकारियों ने बताया कि खानूर में तैनात पाकिस्तान के सैनिकों ने सुबह करीब आठ बजकर 55 मिनट पर बीएसएफ के उन सैनिकों पर गोलीबारी की जो बॉर्डर आउटपोस्ट चिनाज पर सीमा की बाड़ के पास मरम्मत का कुछ काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर तक मुठभेड़ जारी रही. दोनों ओर से करीब 15 से 20 गोलियां चलाई गईं. नजदीकी आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया है.

  • Today morning the alert BSF Jammu troops gave a befitting reply to the unprovoked firing by Pakistan rangers on BSF patroling party in Arnia Sector. No loss/ Injury to BSF troops: PRO BSF Jammu

    — ANI (@ANI) September 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सियालकोट का निवासी मोहम्मद शबद (45) भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था तभी बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं, लेकिन वह बाड़ के द्वार के पीछे छिप गया. उसे बाद में 26 और 27 अगस्त की दरम्यानी रात गिरफ्तार किया गया था. कुछ अपवादों के अलावा फरवरी 2021 के संघर्ष विराम समझौते का पालन किया जा रहा है. समझौते के तहत नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थानीय निवासियों ने खेती फिर से शुरू की है.

बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने फ्लैग मीटिंग की

संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना के कुछ घंटों के बाद ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फ्लैग मीटिंग की और मौजूदा नियमों का सम्मान करने पर सहमति जताई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एस.पी.एस.संधू ने बताया कि कंपनी कमांडर स्तर की बैठक अपराह्न एक बजकर 45 मिनट पर हुई और सद्भावना पूर्ण माहौल में यह बैठक संपन्न हुई. जम्मू में बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बिना उकसावे के हुई गोलीबारी के मुद्दे पर चर्चा की गई और दोनों पक्षों ने अधिकतम संयम बरतने पर सहमति जताई. दोनों पक्ष भविष्य में मौजूदा नियमों का सम्मान करने पर सहमत हुए.

Last Updated : Sep 6, 2022, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.