ETV Bharat / bharat

भारत-बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद की तस्करी के बीच BSF की गश्ती तेज - BSF intensified patrolling

भारत-बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ मवेशियों की तस्करी लगातार जारी है. इस बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 4096.70 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी गश्त तेज कर दी है. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की ये रिपोर्ट...

भारत-बांग्लादेश सीमा
भारत-बांग्लादेश सीमा
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 5:59 PM IST

नई दिल्ली : भारत-बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ मवेशियों की तस्करी लगातार जारी है. इस बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 4096.70 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी गश्त तेज कर दी है. नई दिल्ली में ईटीवी भारत से बात करते हुए, सीमा सुरक्षा एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स, मवेशियों के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद की तस्करी, सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय बन गई है. हालांकि, तस्कर और असामाजिक तत्व अपने कारोबार के लिए महत्वपूर्ण इलाके और सीमा का लाभ उठाते हैं.

ईटीवी भारत के पास मौजूद सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2020 से अप्रैल 2022 तक भारत-बांग्लादेश सीमा से कुल 43732.795 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है. अधिकांश मादक पदार्थ त्रिपुरा सीमा (26130.080 किलो) के बाद असम (8796.948 किलो), दक्षिण बंगाल (5396.175 किलो), उत्तर बंगाल (2360.682 किलो), मिजोरम और कछार 773.568 किलो) और मेघालय (275.342 किलो) से जब्त की गई हैं.

जहां तक ​​हथियारों और गोला-बारूद की जब्ती का सवाल है, बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा की सभी सीमाओं से कुल 9706 हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. हथियारों और गोला-बारूद की बड़ी खेप 2020 में मिजोरम और कछार सीमा पर मिले थे, जब सीमा सुरक्षा एजेंसी ने 31 हथियार और 7894 गोला-बारूद जब्त किए. इस साल जनवरी से 30 अप्रैल तक, मेघालय सीमा से 794 गोला-बारूद और दो हथियार, मिजोरम और कछार सीमा से 193 गोला-बारूद और तीन हथियार, दक्षिण बंगाल से 12 गोला-बारूद और चार हथियार जब्त किए गए, त्रिपुरा सीमा से एक हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया था.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 से 2022 तक भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी के 62,835 मामले भी सामने आए. इसी अवधि के दौरान बीएसएफ के गुवाहाटी फ्रंटियर द्वारा पशु तस्करी के अधिकांश मामले (30,090) दर्ज किए गए थे.

अधिकारी ने बताया, 'हमने 2020 से अब तक भारत-बांग्लादेश सीमा की सभी सीमाओं से 62,835 मवेशियों को बचाए हैं.

सरकारी आंकड़ों में आगे कहा गया है कि 2019 से इस साल मई तक भारत-बांग्लादेश सीमा से 14,968 लोगों को भी पकड़ा गया है. इस साल जनवरी से अब तक 1005 लोग भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे और 1070 लोगों को भारत से जाते समय पकड़ा गया था. भारत बांग्लादेश पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे राज्यों को छूने वाले कुल 4096.70 किमी साझा करता है.

पढ़ें : भारत-बांग्लादेश सीमा के पास BSF की कार्रवाई में 'तस्कर' की मौत

भारत और बांग्लादेश दोनों अपनी वार्षिक बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा करते रहते हैं. भारत और बांग्लादेश ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, संगठित अपराध और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए. दोनों देशों ने 2016 में मादक दवाओं और मनोदैहिक पदार्थों और संबंधित मामलों में अवैध तस्करी पर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक मुठभेड़ के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में एक कथित तस्कर की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने इलाके में तस्करों की गतिविधियां होती देखीं, जिसके बाद यह घटना हुई. बीएसएफ ने एक बयान जारी कर कहा, 'जवानों ने जब तस्करों को रोकने की कोशिश की तो उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया. जवानों ने शुरुआत में गैर-घातक हथियारों से उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन खतरे को भांपते हुए एक जवान को अपने निजी सुरक्षा हथियार का मजबूरन इस्तेमाल करके तस्कर पर गोली चलानी पड़ी.'

नई दिल्ली : भारत-बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ मवेशियों की तस्करी लगातार जारी है. इस बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 4096.70 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी गश्त तेज कर दी है. नई दिल्ली में ईटीवी भारत से बात करते हुए, सीमा सुरक्षा एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स, मवेशियों के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद की तस्करी, सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय बन गई है. हालांकि, तस्कर और असामाजिक तत्व अपने कारोबार के लिए महत्वपूर्ण इलाके और सीमा का लाभ उठाते हैं.

ईटीवी भारत के पास मौजूद सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2020 से अप्रैल 2022 तक भारत-बांग्लादेश सीमा से कुल 43732.795 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है. अधिकांश मादक पदार्थ त्रिपुरा सीमा (26130.080 किलो) के बाद असम (8796.948 किलो), दक्षिण बंगाल (5396.175 किलो), उत्तर बंगाल (2360.682 किलो), मिजोरम और कछार 773.568 किलो) और मेघालय (275.342 किलो) से जब्त की गई हैं.

जहां तक ​​हथियारों और गोला-बारूद की जब्ती का सवाल है, बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा की सभी सीमाओं से कुल 9706 हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. हथियारों और गोला-बारूद की बड़ी खेप 2020 में मिजोरम और कछार सीमा पर मिले थे, जब सीमा सुरक्षा एजेंसी ने 31 हथियार और 7894 गोला-बारूद जब्त किए. इस साल जनवरी से 30 अप्रैल तक, मेघालय सीमा से 794 गोला-बारूद और दो हथियार, मिजोरम और कछार सीमा से 193 गोला-बारूद और तीन हथियार, दक्षिण बंगाल से 12 गोला-बारूद और चार हथियार जब्त किए गए, त्रिपुरा सीमा से एक हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया था.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 से 2022 तक भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी के 62,835 मामले भी सामने आए. इसी अवधि के दौरान बीएसएफ के गुवाहाटी फ्रंटियर द्वारा पशु तस्करी के अधिकांश मामले (30,090) दर्ज किए गए थे.

अधिकारी ने बताया, 'हमने 2020 से अब तक भारत-बांग्लादेश सीमा की सभी सीमाओं से 62,835 मवेशियों को बचाए हैं.

सरकारी आंकड़ों में आगे कहा गया है कि 2019 से इस साल मई तक भारत-बांग्लादेश सीमा से 14,968 लोगों को भी पकड़ा गया है. इस साल जनवरी से अब तक 1005 लोग भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे और 1070 लोगों को भारत से जाते समय पकड़ा गया था. भारत बांग्लादेश पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे राज्यों को छूने वाले कुल 4096.70 किमी साझा करता है.

पढ़ें : भारत-बांग्लादेश सीमा के पास BSF की कार्रवाई में 'तस्कर' की मौत

भारत और बांग्लादेश दोनों अपनी वार्षिक बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा करते रहते हैं. भारत और बांग्लादेश ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, संगठित अपराध और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए. दोनों देशों ने 2016 में मादक दवाओं और मनोदैहिक पदार्थों और संबंधित मामलों में अवैध तस्करी पर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक मुठभेड़ के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में एक कथित तस्कर की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने इलाके में तस्करों की गतिविधियां होती देखीं, जिसके बाद यह घटना हुई. बीएसएफ ने एक बयान जारी कर कहा, 'जवानों ने जब तस्करों को रोकने की कोशिश की तो उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया. जवानों ने शुरुआत में गैर-घातक हथियारों से उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन खतरे को भांपते हुए एक जवान को अपने निजी सुरक्षा हथियार का मजबूरन इस्तेमाल करके तस्कर पर गोली चलानी पड़ी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.