फिरोजपुर: पंजाब (Punjab) में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट फिरोजपुर (Firozpur) सीमावर्ती जिले में तलाशी के दौरान बीएसएफ बटालियन 136 (BSF Battalion 136) ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि तलाशी के दौरान उन्हें एक बैग मिला और जब बैग की तलाशी ली गई तो आधुनिक घातक हथियार देखकर वे दंग रह गए.
उन्होंने कहा कि ये नापाक हरकत भारत में सीमा पार आतंक फैलाने के लिए की जा रही थी. बीएसएफ जवानों के मुताबिक बैग से 3 एके 47 राइफल, 6 खाली मैगजीन और 3 मिनी एके-47 राइफल बरामद की गई हैं. इसके अलावा 200 कारतूस के साथ 3 पिस्टल और 5 खाली मैगजीन भी बरामद की गई हैं.
पढ़ें: जम्मू कश्मीर के त्राल में सेना का कासो अभियान
बीएसएफ (BSF) का कहना है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली इस कामयाबी ने किसी बड़ी आतंकी घटना को होने से पहले ही रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ आतंकियों के नापाक मंसूबों पर इसी तरह हमला करती रहेगी.