ETV Bharat / bharat

BSF ने अनजाने में भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्तानी नागरिकों को पाक रेंजर्स को सौंपा - BSF hands over two Pakistani nationals

नियंत्रण रेखा पार कर भारत में घुस आए दो पाकिस्तानी नागरिकों को बीएसएफ ने पूछताछ के बाद पाकिस्तान सेना को सौंप दिया.पूछताछ में इन लोगों से पता चला कि यह रास्ता भटक जाने के कारण गलती से भारत में प्रवेश कर गए थे.

BSF hands over two Pakistani nationals
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 2:29 PM IST

चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले दो पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया. बीएसएफ ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार, बल के जवानों ने सोमवार को सबीब खान (25) और मोहम्मद चांद (21) नामक दो पाकिस्तानी नागरिकों को पंजाब के तरनतारन जिले के नौशेरा ढल्ला गांव के पास भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद पकड़ा था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों अनजाने में सीमा पार कर गए थे.

एक बयान के मुताबिक, दोनों पाकिस्तानी नागरिकों के पास कुछ निजी सामान और 1,000 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, जिसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क किया और इस संबंध में विरोध दर्ज कराया. बयान में कहा गया कि मंगलवार को देर रात करीब एक बजे दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया.

बता दें कि हाल के दिनों में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश में बढ़ोतरी देखी गई है. मई के अंतिम और जून के शुरुआती हफ्ते में ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कुछ संदिग्ध घुसपैठियों को या तो मार गिराया या गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरफ्तार किये गये घुसपैठियों के बारे में मीडिया से अधिक जानकारी नहीं शेयर की गई है. लेकिन बीएसएफ ने बताया था कि इन घुसपैठियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये गये थे.

क्या है घुसपैठ रोकने का प्रोटोकॉल
सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि घुसपैठ रोकने के लिए हम एक प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. जब भी सीमा के इस पार हमें कोई गतिविधि नजर आती है तो हम पहले ललकारते हैं, यदि सामने वाला हमारे ललकारने पर रुक जाता है, और हमसे बात करता है तो हम उसकी जांच और पूछताछ करने के बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप देते हैं. लेकिन यदि कोई हमारे ललकारने पर नहीं रुकता है और हमारे सवालों का जवाब नहीं देता है तो हम उसे रुकने की चेतावनी देते हैं. इस के बाद भी यदि संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करता है तो हम फायरिंग करते हैं.

(एजेंसियां)

चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले दो पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया. बीएसएफ ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार, बल के जवानों ने सोमवार को सबीब खान (25) और मोहम्मद चांद (21) नामक दो पाकिस्तानी नागरिकों को पंजाब के तरनतारन जिले के नौशेरा ढल्ला गांव के पास भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद पकड़ा था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों अनजाने में सीमा पार कर गए थे.

एक बयान के मुताबिक, दोनों पाकिस्तानी नागरिकों के पास कुछ निजी सामान और 1,000 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, जिसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क किया और इस संबंध में विरोध दर्ज कराया. बयान में कहा गया कि मंगलवार को देर रात करीब एक बजे दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया.

बता दें कि हाल के दिनों में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश में बढ़ोतरी देखी गई है. मई के अंतिम और जून के शुरुआती हफ्ते में ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कुछ संदिग्ध घुसपैठियों को या तो मार गिराया या गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरफ्तार किये गये घुसपैठियों के बारे में मीडिया से अधिक जानकारी नहीं शेयर की गई है. लेकिन बीएसएफ ने बताया था कि इन घुसपैठियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये गये थे.

क्या है घुसपैठ रोकने का प्रोटोकॉल
सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि घुसपैठ रोकने के लिए हम एक प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. जब भी सीमा के इस पार हमें कोई गतिविधि नजर आती है तो हम पहले ललकारते हैं, यदि सामने वाला हमारे ललकारने पर रुक जाता है, और हमसे बात करता है तो हम उसकी जांच और पूछताछ करने के बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप देते हैं. लेकिन यदि कोई हमारे ललकारने पर नहीं रुकता है और हमारे सवालों का जवाब नहीं देता है तो हम उसे रुकने की चेतावनी देते हैं. इस के बाद भी यदि संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करता है तो हम फायरिंग करते हैं.

(एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.