ETV Bharat / bharat

जवानों की सतर्कता से बंग्लादेश सीमा पर घुसपैठ व तस्करी में आई कमी : अस्थाना - bsf bgb dg level talks

भारत और बंग्लादेश के बीच 51वां महानिदेशक स्तरीय सीमा सहयोग सम्मेलन गुवाहाटी में आयोजित किया जा रहा है. चार दशकों में ऐसा पहली बार है, जब यह छमाही सम्मेलन दिल्ली से बाहर आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन के चौथे दिन बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने कहा कि हमने भारत-बंग्लादेश की सीमा पर चौकसी बढ़ाई है, जिससे मवेशियों की तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और घुसपैठ में गिरावट आई है.

भारत-बंग्लादेश सीमा
भारत-बंग्लादेश सीमा
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 6:12 PM IST

गुवाहाटी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच 51वां महानिदेशक स्तरीय सीमा सहयोग सम्मेलन गुवाहाटी (असम) में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन के चौथे दिन बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने कहा कि दोनों पक्षों ने सीमा पर होने वाले अपराधों की घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की है.

उन्होंने कहा कि मवेशियों की तस्करी और मादक पदार्थ दोनों देशों के लिए चिंता का विषय है. हम सीमा पर नियमित दौरे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई सतर्कता के कारण मवेशियों की तस्करी तथा अन्य अपराधों में गिरावट आ रही है, लेकिन यह अभी भी चिंताजनक है.

अस्थाना ने कहा कि इससे सुरक्षा बलों का काफी समय जाया हो रहा है. इस साल 822 स्टन ग्रेनेड और 2576 पंप एक्शन गन का इस्तेमाल किया गया है. हम मौत को न्यूनतम संख्या तक लाने की कोशिश कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा को पार करने की कोशिश करते हुए 3,204 लोगों को गिरफ्तार किया है. 60 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान का पता लगाने के बाद उन्हें बांग्लादेश सरकार को सौंप दिया गया.

हालांकि, बीजीबी के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में बंग्लादेश की तरफ से कोई घुसपैठ नहीं हो रही है.

चार दशकों में ऐसा पहली बार है, जब यह छमाही सम्मेलन दिल्ली से बाहर आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन 26 दिसंबर तक चलेगा.

बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई महानिदेशक राकेश अस्थाना कर रहे हैं, जबकि बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बल के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम कर रहे हैं.

गुवाहाटी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच 51वां महानिदेशक स्तरीय सीमा सहयोग सम्मेलन गुवाहाटी (असम) में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन के चौथे दिन बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने कहा कि दोनों पक्षों ने सीमा पर होने वाले अपराधों की घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की है.

उन्होंने कहा कि मवेशियों की तस्करी और मादक पदार्थ दोनों देशों के लिए चिंता का विषय है. हम सीमा पर नियमित दौरे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई सतर्कता के कारण मवेशियों की तस्करी तथा अन्य अपराधों में गिरावट आ रही है, लेकिन यह अभी भी चिंताजनक है.

अस्थाना ने कहा कि इससे सुरक्षा बलों का काफी समय जाया हो रहा है. इस साल 822 स्टन ग्रेनेड और 2576 पंप एक्शन गन का इस्तेमाल किया गया है. हम मौत को न्यूनतम संख्या तक लाने की कोशिश कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा को पार करने की कोशिश करते हुए 3,204 लोगों को गिरफ्तार किया है. 60 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान का पता लगाने के बाद उन्हें बांग्लादेश सरकार को सौंप दिया गया.

हालांकि, बीजीबी के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में बंग्लादेश की तरफ से कोई घुसपैठ नहीं हो रही है.

चार दशकों में ऐसा पहली बार है, जब यह छमाही सम्मेलन दिल्ली से बाहर आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन 26 दिसंबर तक चलेगा.

बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई महानिदेशक राकेश अस्थाना कर रहे हैं, जबकि बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बल के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.