बेंगलुरू: पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा (Former CM BS Yeddyurappa) ने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया है. जल्द ही वे पहली बार अभिनय करते दिखाई देंगे. उनकी इस फिल्म का नाम तनुजा है. यह फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है और हरीश एमडी हल्ली द्वारा निर्देशित की गई है.
जिस समय येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने थे. तब एक छात्रा तनुजा ने कोविड की वजह से NEET परीक्षा में शामिल न होने की बेबसी दिखाई थी. पत्रकार विश्वेश्वर भट और प्रदीप ईश्वर तनुजा को नीट परीक्षा देने में मदद करते हैं और वह परीक्षा पास कर लेती है. इस घटना ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया था. फिल्म का निर्माण बियॉन्ड विजन सिनेमाज के बैनर तले किया जा रहा है. बीएस येदियुरप्पा, पत्रकार विश्वेश्वर भट, डॉ के सुधाकर, अभिनेत्री तारा अनुराधा और कई अन्य ने फिल्म में काम किया है.