लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है, जहां एक दरिंदे भाई ने अपनी दो सगी बहनों को हवस का शिकार बनाने के बाद मां से भी दुष्कर्म की कोशिश की. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गैराज मिस्त्री का काम करने वाले युवक ने इस घटना को अंजाम दिया.
पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज: लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रहने वाले गैराज मिस्त्री को महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 10/22 में पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. खबर के अनुसार उसने अपनी दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, मिस्त्री ने अपनी मां को भी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया. जिसके बाद उसकी मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-पटना: बंदूक की नोक पर सगी बहनों से गैंगरेप, गिरफ्तार
मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. खबर के अनुसार विगत तीन वर्षों के दौरान आरोपी अपनी दो नाबालिग बहनों के साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका था. इसी बीच जब फिर उसने एक बार और अपनी बहन को दुष्कर्म का शिकार बनाने का प्रयास किया तो पीड़िता ने विरोध किया. साथ ही पीड़िता ने अपनी मां को भी इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.