खरदा (पश्चिम बंगाल): तृणमूल कांग्रेस से प्रखंड अध्यक्ष शुकुर अली के भाई पर एक होटल में मेले के लिए चंदा मांगने के नाम पर मारपीट और धमकाने के आरोप लगे हैं. इस घटना के बाद से इलाके में काफी तनाव का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
टीएमसी नेता शुकुर अली का भाई मेले का चंदा लेने खरदा कल्याणी एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित एक होटल में गया था. आरोप है कि 50 हजार रुपए चंदा मांगा गया था. शुकुर के भाई पीर अली पुरकैत, सफी अली पुरकैत और उनकी टीम पर पैसे देने से इनकार करने पर होटल के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और धमकाया है. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मौके पर पहुंची रहरा थाने की पुलिस ने स्थिति को काबू में किया.
हालांकि, पंचायत उप मुखिया ने मारपीट व धमकी देने की घटना से इनकार किया है, जबकि चंदा मांगने की घटना को स्वीकार किया है. होटल के मालिक कंचन डे का आरोप है कि उसने खाली पड़ी जमीन को डेढ़ साल पहले 10 साल के ठेके पर लीज पर लिया था, फिर उसने खाली पड़ी जमीन पर होटल बना लिया.
आरोप यह भी है कि जमीन के मालिक रॉबिन घोष ने अचानक कुछ देर के लिए उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. कंचन डे का दावा है कि रॉबिन ने उनसे जमीन छोड़ने को कहा था. आरोप है कि होटल के मालिक को समझौते का पालन न करने पर जमीन छोड़ने के लिए तरह-तरह से धमकाया और धमकाया गया.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi On jammu and kashmir : जम्मू कश्मीर ने रोजगार, प्यार चाहा था लेकिन मिला भाजपा का बुलडोजर: राहुल गांधी
दरअसल, स्थानीय टीएमसी अध्यक्ष प्रखंड के भाई व उनके लोग शनिवार की शाम एक जत्थे के साथ होटल आए. मेले की ग्राहकी को लेकर उनके कर्मचारियों से विवाद किया. उन्होंने होटल स्टाफ के साथ मारपीट की, यहां तक कि होटल में भी कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई. रहरा थाने में लिखित शिकायत की गई है.
टीएमसी ने किया घटना का खंडन: हालांकि, पूरी घटना का तृणमूल ने खंडन किया था. उन्होंने कहा, यह मेला 100 साल पुराना है. मेले के लिए चंदा लाने की कोशिश करने पर होटल अधिकारियों से गलतफहमी हो गई. पार्टी किसी भी तरह से शामिल नहीं है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने पैसे की राशि को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया. बीजेपी ने पूरी घटना की निंदा की है भाजपा नेता जय साहा ने कहा ह कि यह घटना पूरे पश्चिम बंगाल में हो रही घटनाओं की पुनरावृत्ति है.