मंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के नेता प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) हत्याकांड मामले में एक आरोपी के भाई को भाजपा के एक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. भाजपा कार्यकर्ता ने उसपर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. दक्षिण कन्नड़ पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी शफीक के छोटे भाई सफरीद को गिरफ्तार किया गया है.
बेल्लारे के एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत राय ने शिकायत की थी कि सफरीद ने उन्हें फोन पर अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी. सूत्रों ने बताया कि सफरीद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का कार्यकर्ता है और प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड मामले में गिरफ्तार शफीक का छोटा भाई है. उसके पिता इब्राहिम मृतक प्रवीण के पोल्ट्री फार्म में एक सफाईकर्मी थे.
शनिवार को प्रशांत द्वारा बेल्लारे थाने में शिकायत दर्ज करवाने के दौरान, 100 से ज्यादा हिंदू कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने प्रदर्शन किया, जिससे वहां तनाव का माहौल बन गया.
गौरतलब है कि भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की 26 जुलाई को बेल्लारे में उनकी दुकान के पास बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- कर्नाटक: प्रवीण मर्डर केस में NIA का SDPI नेता के घर पर छापा, विरोध में नारेबाजी, धरना