बठिंडा: पंजाब में बठिंडा के तुंगवाली गांव में बीती रात एक भाई ने अपनी झूठी शान के खातिर अपनी बहन और उसके पति को मौत के घाट उतार दिया. जहां एक ओर यह डबल मर्डर केस इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पति व परिवार के साथ रह रही थी मृतक महिला: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल जगमीत सिंह ने साल 2019 में बेअंत कौर नाम की लड़की से कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद से बेअंत कौर लंबे समय से अपने पालक परिवार के साथ रह रही थी. रविवार रात जब पुलिसकर्मी जगमीत सिंह, बेअंत कौर से मिलने गांव में आए तो उसकी बेअंत कौर के भाई से किसी बात पर बहस हो गई. यह बहस झड़प में बदल गई और आरोपी भाई ने जगमीत सिंह और बेअंत सिंह की हत्या कर दी.
पुलिस गिफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी: मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी भुच्चो रशपाल सिंह ने कहा कि सिपाही जगमीत सिंह ने साल 2019 में बेअंत कौर के साथ कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन बेअंत कौर लंबे समय से अपने पालक परिवार में रह रही थी. रविवार देर रात जब जगमीत सिंह बेअंत कौर से मिलने आया तो उसके ससुराल वालों ने जगमीत सिंह और बेअंत कौर की हत्या कर दी.
डीएसपी ने आगे कहा कि फिलहाल तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.