ETV Bharat / bharat

भाई ने अपनी बहन और जीजा को उतारा मौत के घाट, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 6:53 PM IST

पंजाब के बठिंडा में एक डबल मर्डर की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी. एक भाई ने अपनी झूठी शान के चलते अपनी बहन और उसके पति की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश कर रही है. Double Murder in Punjab, Double Murder in Bathinda, Brother Killed his Sister

Double murder in Bathinda
बठिंडा में डबल मर्डर

बठिंडा: पंजाब में बठिंडा के तुंगवाली गांव में बीती रात एक भाई ने अपनी झूठी शान के खातिर अपनी बहन और उसके पति को मौत के घाट उतार दिया. जहां एक ओर यह डबल मर्डर केस इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पति व परिवार के साथ रह रही थी मृतक महिला: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल जगमीत सिंह ने साल 2019 में बेअंत कौर नाम की लड़की से कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद से बेअंत कौर लंबे समय से अपने पालक परिवार के साथ रह रही थी. रविवार रात जब पुलिसकर्मी जगमीत सिंह, बेअंत कौर से मिलने गांव में आए तो उसकी बेअंत कौर के भाई से किसी बात पर बहस हो गई. यह बहस झड़प में बदल गई और आरोपी भाई ने जगमीत सिंह और बेअंत सिंह की हत्या कर दी.

पुलिस गिफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी: मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी भुच्चो रशपाल सिंह ने कहा कि सिपाही जगमीत सिंह ने साल 2019 में बेअंत कौर के साथ कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन बेअंत कौर लंबे समय से अपने पालक परिवार में रह रही थी. रविवार देर रात जब जगमीत सिंह बेअंत कौर से मिलने आया तो उसके ससुराल वालों ने जगमीत सिंह और बेअंत कौर की हत्या कर दी.

डीएसपी ने आगे कहा कि फिलहाल तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.

बठिंडा: पंजाब में बठिंडा के तुंगवाली गांव में बीती रात एक भाई ने अपनी झूठी शान के खातिर अपनी बहन और उसके पति को मौत के घाट उतार दिया. जहां एक ओर यह डबल मर्डर केस इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पति व परिवार के साथ रह रही थी मृतक महिला: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल जगमीत सिंह ने साल 2019 में बेअंत कौर नाम की लड़की से कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद से बेअंत कौर लंबे समय से अपने पालक परिवार के साथ रह रही थी. रविवार रात जब पुलिसकर्मी जगमीत सिंह, बेअंत कौर से मिलने गांव में आए तो उसकी बेअंत कौर के भाई से किसी बात पर बहस हो गई. यह बहस झड़प में बदल गई और आरोपी भाई ने जगमीत सिंह और बेअंत सिंह की हत्या कर दी.

पुलिस गिफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी: मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी भुच्चो रशपाल सिंह ने कहा कि सिपाही जगमीत सिंह ने साल 2019 में बेअंत कौर के साथ कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन बेअंत कौर लंबे समय से अपने पालक परिवार में रह रही थी. रविवार देर रात जब जगमीत सिंह बेअंत कौर से मिलने आया तो उसके ससुराल वालों ने जगमीत सिंह और बेअंत कौर की हत्या कर दी.

डीएसपी ने आगे कहा कि फिलहाल तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.