ETV Bharat / bharat

किमिन विवाद को लेकर बीआरओ ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों से माफी मांगी

सीमा सड़क संगठन (BRO) के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) पीकेएच सिंह ने किमिन इलाके को असम का हिस्सा बताए जाने पर अरुणाचल प्रदेश के लोगों से माफी मांगी.

सीमा सड़क संगठन
सीमा सड़क संगठन
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 2:12 PM IST

ईटानगर : सीमा सड़क संगठन (BRO) ने किमिन इलाके (kimin area) को असम का हिस्सा बताए जाने को लेकर शनिवार को बिना शर्त अरुणाचल प्रदेश के लोगों से माफी मांगी क्योंकि यह अरुणाचल प्रदेश से संबंधित है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पिछले सप्ताह 12 सड़कों का उद्घाटन करने किमिन आए थे.

नाहरलगुन से ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान बीआरओ के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) पीकेएच सिंह ने कहा कि यह अज्ञानतावश हुई गलती थी. अरुणाचल प्रदेश के कई संगठनों ने इस मुद्दे पर विरोध जताया था.

अधिकारी ने कहा कि बीआरओ का इरादा कभी भी अरुणाचल प्रदेश के प्रिय भाई-बहनों की भावनाएं आहत करने का नहीं था.

ईटानगर : सीमा सड़क संगठन (BRO) ने किमिन इलाके (kimin area) को असम का हिस्सा बताए जाने को लेकर शनिवार को बिना शर्त अरुणाचल प्रदेश के लोगों से माफी मांगी क्योंकि यह अरुणाचल प्रदेश से संबंधित है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पिछले सप्ताह 12 सड़कों का उद्घाटन करने किमिन आए थे.

नाहरलगुन से ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान बीआरओ के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) पीकेएच सिंह ने कहा कि यह अज्ञानतावश हुई गलती थी. अरुणाचल प्रदेश के कई संगठनों ने इस मुद्दे पर विरोध जताया था.

अधिकारी ने कहा कि बीआरओ का इरादा कभी भी अरुणाचल प्रदेश के प्रिय भाई-बहनों की भावनाएं आहत करने का नहीं था.

ये भी पढ़ें - लेह में पूर्व सैनिकों से मिले राजनाथ, कहा- पीएम ने पूरी की OROP की मांग

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.