ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन की सिख महिला सैन्य अधिकारी कर रहीं दक्षिणी ध्रुव की यात्रा

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 10:28 PM IST

ब्रिटिश सेना की सिख सैन्य अधिकारी दक्षिण ध्रुव की यात्रा के लिए रवाना हो गई हैं. वह भारतीय मूल की पहली महिला हैं. कैप्टन हरप्रीत चंडी को 'पोलर प्रीत' के नाम से जाना जाता है. हरप्रीत माइनस 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान और 60 मील प्रति घंटे की बर्फीली हवा से जूझते हुए दक्षिण ध्रुव की 700 मील की यात्रा करेंगी.

अधिकारी कैप्टन हरप्रीत चंडी
अधिकारी कैप्टन हरप्रीत चंडी

लंदन: ब्रिटिश सेना की 32 वर्षीय सिख अधिकारी कैप्टन हरप्रीत चंडी बिना किसी मदद के अपने दम पर दक्षिणी ध्रुव की साहसिक यात्रा करने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बनने वाली हैं और वह अपने इस सफर से पहले रविवार को चिली की उड़ान भर रही हैं.

पोलर प्रीत के नाम से जानी जाने वाली हरप्रीत चंडी शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान और 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं से जूझते हुए अपनी पूरी किट के साथ 700 मील की यात्रा करेंगी. अपने ऑनलाइन ब्लॉग पर उन्होंने उल्लेख किया कि इस यात्रा में लगभग 45-47 दिन लगेंगे.

उन्होंने कहा, 'अंटार्कटिका पृथ्वी पर सबसे ठंडा, सबसे ऊंचा, सबसे शुष्क और सर्वाधिक हवा वाला महाद्वीप है. वहां कोई भी स्थायी रूप से नहीं रहता है. जब मैंने पहली बार योजना बनानी शुरू की तो मुझे महाद्वीप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी और इसी ने मुझे वहां जाने के लिए प्रेरित किया

लंदन: ब्रिटिश सेना की 32 वर्षीय सिख अधिकारी कैप्टन हरप्रीत चंडी बिना किसी मदद के अपने दम पर दक्षिणी ध्रुव की साहसिक यात्रा करने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बनने वाली हैं और वह अपने इस सफर से पहले रविवार को चिली की उड़ान भर रही हैं.

पोलर प्रीत के नाम से जानी जाने वाली हरप्रीत चंडी शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान और 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं से जूझते हुए अपनी पूरी किट के साथ 700 मील की यात्रा करेंगी. अपने ऑनलाइन ब्लॉग पर उन्होंने उल्लेख किया कि इस यात्रा में लगभग 45-47 दिन लगेंगे.

उन्होंने कहा, 'अंटार्कटिका पृथ्वी पर सबसे ठंडा, सबसे ऊंचा, सबसे शुष्क और सर्वाधिक हवा वाला महाद्वीप है. वहां कोई भी स्थायी रूप से नहीं रहता है. जब मैंने पहली बार योजना बनानी शुरू की तो मुझे महाद्वीप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी और इसी ने मुझे वहां जाने के लिए प्रेरित किया

ये भी पढ़ें: 'पटेल के बाद मोदी', यह साबित करने में कामयाब रहे पीएम : शशि थरूर

ये भी पढ़ें: यूपी की सियासत में ओवैसी को 'अतीक' तो राजभर को भा रहे 'मुख़्तार'!

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.