नई दिल्ली : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत का दौरा कर सकते हैं. यह जानकारी ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने दी है.
उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा कि पीएम जॉनसन के दौरे के संबंध में कोई प्रमाणिक जानकारी फिलहाल नहीं दी जा सकती, लेकिन जॉनसन भारत आने के लिए काफी उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि जॉनसन जल्द से जल्द भारत आना चाहते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने यह जवाब उन मीडिया रिपोर्ट्स पर दिया है, जिसमें कहा गया है कि भारत ने पीएम जॉनसन को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है.
दरअसल, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. तब से हम हर साल गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं. 26 जनवरी, 2021 को भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है.
हर वर्ष इस मौके पर हर साल भारत किसी न किसी देश के प्रमुख को अपना अतिथि बनाता रहा है. 1950 से 2020 तक गणतंत्र दिवस पर भारत 80 विदेशी अतिथियों की मेजबानी कर चुका है. गणतंत्र भारत के विदेशी अतिथियों की पूरी सूची