ETV Bharat / bharat

महारानी एलिजाबेथ-II का अंतिम संस्कार आज, दुनियाभर से शामिल होंगे वीआईपी

महारानी एलिजाबेथ-II का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. इस क्षण का गवाह बनने के लिए दुनियाभर से गणमान्य शिरकत करेंगे.

britain queen elizabeth ii funeral today
महारानी एलिजाबेथ-II का अंतिम संस्कार आज, दुनियाभर से शामिल होंगे वीआईपी
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:44 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 10:38 AM IST

लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि आज राजकीय सम्मान के साथ होगी. सोमवार की शाम में राजकीय सम्मान और शाही रस्मों के साथ दिवंगत महारानी को किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा. महारानी के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के गणमान्य शामिल होंगे.

अंतिम दर्शन में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए अभूतपूर्व तैयारी की गयी है. इस ऐतिहासिक पल को लाइव देखने के लिए जगह-जगह कई स्क्रीन लगाए गए हैं. साथ ही ब्रिटेन में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर पूरे ब्रिटेन में लोगों ने एक मिनट का मौन रखा.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के किए अंतिम दर्शन, अर्पित की श्रद्धांजलि

सरकार ने दिवंगत महारानी के प्रति राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्रदर्शित करने के लिए लोगों से घरों में, पड़ोसियों के साथ अथवा स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में एक मिनट का मौन रखने को कहा था. वेस्टमिंस्टर हॉल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर रखा गया है. महारानी की सोमवार को राजकीय अंत्येष्टि की जाएगी. गौरतलब है कि एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में आठ सितंबर को स्कॉटलैंड में निधन हो गया था.

लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि आज राजकीय सम्मान के साथ होगी. सोमवार की शाम में राजकीय सम्मान और शाही रस्मों के साथ दिवंगत महारानी को किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा. महारानी के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के गणमान्य शामिल होंगे.

अंतिम दर्शन में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए अभूतपूर्व तैयारी की गयी है. इस ऐतिहासिक पल को लाइव देखने के लिए जगह-जगह कई स्क्रीन लगाए गए हैं. साथ ही ब्रिटेन में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर पूरे ब्रिटेन में लोगों ने एक मिनट का मौन रखा.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के किए अंतिम दर्शन, अर्पित की श्रद्धांजलि

सरकार ने दिवंगत महारानी के प्रति राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्रदर्शित करने के लिए लोगों से घरों में, पड़ोसियों के साथ अथवा स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में एक मिनट का मौन रखने को कहा था. वेस्टमिंस्टर हॉल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर रखा गया है. महारानी की सोमवार को राजकीय अंत्येष्टि की जाएगी. गौरतलब है कि एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में आठ सितंबर को स्कॉटलैंड में निधन हो गया था.

Last Updated : Sep 19, 2022, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.