मुंबई: एनसीबी इंदौर के जोनल डायरेक्टर बृजेंद्र चौधरी (Zonal Director Brijendra Choudhary) को मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जिसके बाद से अब लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी है कि एनसीबी को अपना खुद का बॉस कब तक मिलेगा. इसको लेकर संशय अभी बरकरार है. वहीं, एनसीबी (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को वापस डीआरआई (डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ) भेज दिया गया है.
बता दें कि IRS अफसर समीर वानखेड़े ((Sameer Wankhede) का एनसीबी में 4 महीने का एक्सटेंशन 31 दिसंबर 2021 को पूरा हो चुका है. उनकी तैनाती को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें फिर से एक्सटेंशन मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. समीर वानखेड़े मुंबई के ड्रग्स केसों की जांच के चलते चर्चा में आए थे. फिर वह आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से लगातार सुर्खियों में रहे थे.
वानखेड़े के खिलाफ कई प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले राकांपा नेता नवाब मलिक ने यहां तक आरोप लगाया था कि बीजेपी नेताओं की पैरवी के कारण वानखेड़े का एनसीबी से ट्रांसफर नहीं हुआ है. मलिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगातार समीर वानखेड़े पर निशाना साधते रहे हैं. वह समीर वानखेड़े की जाति और धर्म को लेकर भी लगातार सवाल उठाते आए हैं. इसके बाद समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में मलिक के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया था.
समीर वानखेड़े के अनुरोध पर आर्यन खान मामले की जांच एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है. एनसीबी में वानखेड़े का कार्यकाल समाप्त होते ही मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और इस बीच कुछ ने गृह मंत्रालय से उन्हें एक और कार्यकाल विस्तार देने का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें: समीर वानखेड़े को मिली राहत, हाईकोर्ट ने नवाब मलिक के बयानबाजी पर लगाई रोक
इस बीच, आर्यन खान मामले में चार्जशीट अभी मुंबई कोर्ट में दाखिल नहीं हुई है. एनसीबी के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने चार्जशीट का मसौदा तैयार कर लिया है और वे चाहते हैं कि चार्जशीट वानखेड़े द्वारा दायर की जाए, लेकिन अब अन्य अधिकारी इसे दाखिल करेंगे. सूत्र ने कहा कि उनके पास छापे के दौरान एकत्र किए गए डिजिटल साक्ष्य, अन्य साक्ष्य और ड्रग्स सैंपल हैं. एनसीबी को उम्मीद है कि उनका मामला मजबूत होगा और कोर्ट में उन्हें जीत हासिल होगी.
ये भी पढ़ें: NCB में खत्म हुआ वानखेड़े का कार्यकाल, DG-DRI को करेंगे रिपोर्ट