गोंडा: भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना शुक्रवार देर रात को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात बाद खत्म हो गया. जो बीते तीन दिन से जारी था. इसी बीच शनिवार को पहलवानों के आरोपों पर WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर का एक बयान सामने आया है कि बृज भूषण शरण सिंह ने खुद को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से फिलहाल अलग कर लिया है. मामले की जांच होने तक बृज भूषण सिंह किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे न ही बतौर अध्यक्ष कोई काम करेंगे.
शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए ज्वाइंट सेक्रेट्री विनोद तोमर ने कहा कि.....
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=""उन पर आरोप निराधार हैं. ऐसा कुछ नहीं है. 3-4 दिन हो गए हैं और उन्होंने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है. मैं पिछले 12 सालों से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं और मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा. बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफा नहीं दिया है. लेकिन जब तक जांच होगी तब तक उन्होंने अपने आपको खुद ही फेडरेशन की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों से अलग कर लिया है. ताकि जांच में कोई बाधा ना आए. कल अयोध्या के एक निजी होटल में होने वाली काउंसिल की बैठक में बृज भूषण सिंह अपनी बात जरूर रखेंगे."
आरोप निराधार हैं, ऐसा कुछ नहीं है। 3-4 दिन हो गए हैं और उन्होंने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है। मैं पिछले 12 सालों से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं और मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा: पहलवानों के आरोपों पर WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर, गोंडा, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/2ManSjPexC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2023
">आरोप निराधार हैं, ऐसा कुछ नहीं है। 3-4 दिन हो गए हैं और उन्होंने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है। मैं पिछले 12 सालों से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं और मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा: पहलवानों के आरोपों पर WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर, गोंडा, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/2ManSjPexC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2023
आरोप निराधार हैं, ऐसा कुछ नहीं है। 3-4 दिन हो गए हैं और उन्होंने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है। मैं पिछले 12 सालों से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं और मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा: पहलवानों के आरोपों पर WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर, गोंडा, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/2ManSjPexC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2023