ETV Bharat / bharat

दुल्हन को प्री वेडिंग शूट कराना पड़ा महंगा, जानिए क्यों

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 10:35 PM IST

महाराष्ट्र स्थित पुणे के दिवेघाट (Diveghat of Pune) पर प्री वेडिंग शूट कराना दुल्हन को महंगा पड़ गया. युवती की मुश्किलें तब बढ़ी, जब वह मैरिज हॉल जाने से पहले अपनी गाड़ी के बोनट पर बैठकर वीडियो शूट के लिए पोज दे रही थी. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने इस प्री वेडिंग शूट का वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने वीडियो देखने के बाद युवती व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

दुल्हन को प्री वेडिंग शूट
दुल्हन को प्री वेडिंग शूट

मुंबई : आजकल शादी से पहले फोटो और वीडियो शूट कराने का चलन है. खासतौर पर खूबसूरत वादियों में कपल्स फोटो या वीडियो शूट (Pre marriage shoot) कराना पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ स्थित भोसरी (Bhosari in Pimpri-Chinchwad) की रहने वाली शुभांगी शांताराम जरांडे (Shubhangi Shantaram Jarande) ने कोशिश की. लेकिन, शुभांगी को वीडियो शूट कराना महंगा पड़ गया.

दरअसल, शुभांगी की आज शादी होने वाली थी. उसने मैरिज हॉल तक जाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. स्कोर्पियो के बोनट पर बैठकर दुल्हन बनी शुभांगी मैरिज हॉल जाने को निकली. पुणे के दिवेघाट (Diveghat of Pune) पर जब गाड़ी पहुंची, तभी उसने बोनट पर बैठकर प्री वेडिंग वीडियो शूट (pre wedding video shoot) कराया. इस दौरान गाड़ी में चालक गणेश शामराव लवंडे (Ganesh Shamrao Lavande) सहित शुभांगी के रिश्तेदार बैठे हुए थे.

पुणे के दिवेघाट पर प्री वेडिंग शूट कराती दुल्हन का वीडियो वायरल

पढ़ें : जानिये क्यों पुलिस ने निकाली शादी कर लौटते नवदंपती के गाड़ी की हवा

इस दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने इस प्री वेडिंग शूट का वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद एक पुलिस कॉन्स्टेबल एसएल नेविस (Police Constable SL Nevese) ने शुभांगी समेत स्कॉर्पियो चालक गणेश, वीडियोग्राफर तुकाराम सौदागर शेंडे (Tukaram Saudagar Shendge) व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाने में यह मामला आईपीसी की धारा 269, 188, 269, 107, 336, 34, आपदा प्रबंधन अधिनियम (Disaster Management Act) और महाराष्ट्र कोविड उपाय (Maharashtra Covid Measures) के तहत दर्ज किया गया है.

लोनी कालभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सासवड जा रहा था, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जबकि वीडियो सुबह उस समय बनाया गया था, जब वाहन पुणे-सासवड रोड पर यहां दिवेघाट जा रहा था.

अधिकारी ने बताया कि महिला चलते वाहन के बोनट पर बैठी थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था. हमने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धाराओं के तहत महिला, वीडियोग्राफर और चालक सहित वाहन में सवार अन्य लोगों के खिलाफ मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम, महाराष्ट्र कोविड विनियमन अधिनियम आदि के तहत दर्ज किया है. उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था.

मुंबई : आजकल शादी से पहले फोटो और वीडियो शूट कराने का चलन है. खासतौर पर खूबसूरत वादियों में कपल्स फोटो या वीडियो शूट (Pre marriage shoot) कराना पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ स्थित भोसरी (Bhosari in Pimpri-Chinchwad) की रहने वाली शुभांगी शांताराम जरांडे (Shubhangi Shantaram Jarande) ने कोशिश की. लेकिन, शुभांगी को वीडियो शूट कराना महंगा पड़ गया.

दरअसल, शुभांगी की आज शादी होने वाली थी. उसने मैरिज हॉल तक जाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. स्कोर्पियो के बोनट पर बैठकर दुल्हन बनी शुभांगी मैरिज हॉल जाने को निकली. पुणे के दिवेघाट (Diveghat of Pune) पर जब गाड़ी पहुंची, तभी उसने बोनट पर बैठकर प्री वेडिंग वीडियो शूट (pre wedding video shoot) कराया. इस दौरान गाड़ी में चालक गणेश शामराव लवंडे (Ganesh Shamrao Lavande) सहित शुभांगी के रिश्तेदार बैठे हुए थे.

पुणे के दिवेघाट पर प्री वेडिंग शूट कराती दुल्हन का वीडियो वायरल

पढ़ें : जानिये क्यों पुलिस ने निकाली शादी कर लौटते नवदंपती के गाड़ी की हवा

इस दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने इस प्री वेडिंग शूट का वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद एक पुलिस कॉन्स्टेबल एसएल नेविस (Police Constable SL Nevese) ने शुभांगी समेत स्कॉर्पियो चालक गणेश, वीडियोग्राफर तुकाराम सौदागर शेंडे (Tukaram Saudagar Shendge) व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाने में यह मामला आईपीसी की धारा 269, 188, 269, 107, 336, 34, आपदा प्रबंधन अधिनियम (Disaster Management Act) और महाराष्ट्र कोविड उपाय (Maharashtra Covid Measures) के तहत दर्ज किया गया है.

लोनी कालभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सासवड जा रहा था, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जबकि वीडियो सुबह उस समय बनाया गया था, जब वाहन पुणे-सासवड रोड पर यहां दिवेघाट जा रहा था.

अधिकारी ने बताया कि महिला चलते वाहन के बोनट पर बैठी थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था. हमने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धाराओं के तहत महिला, वीडियोग्राफर और चालक सहित वाहन में सवार अन्य लोगों के खिलाफ मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम, महाराष्ट्र कोविड विनियमन अधिनियम आदि के तहत दर्ज किया है. उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था.

Last Updated : Jul 13, 2021, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.