कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक शादी समारोह के दौरान अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक शादी में जयमाल के दौरान दुल्हन के बेहोश होने पर दूल्हे के परिजनों ने भूत-प्रेत की बाधा आने का आरोप लगाते हुए शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद दूल्हा जयमाल स्टेज से रफूचक्कर हो गया. दूल्हे के गायब होते ही बाराती भी एक-एक कर गायब हो गए. वहीं आंखों में आंसू लेकर दुल्हन का पिता दूल्हा पक्ष से शादी के लिए मिन्नतें करता रहा, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा.
दुल्हन के पिता ने अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रुपये की मांग पूरी ना होने पर शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है. मामला बिगड़ता देख दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के नाना, मझिया, कैमरामैन को कैद कर लिया और दो गाड़ियों को वापस नहीं जाने दिया. पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत कर न्याय दिलाने की मांग की है. पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में मैनपुरी जनपद के नबीगंज गांव से बारात आई थी. शादी से पहले होने वाले कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 16 जून को दूल्हा देवेंद्र बारात लेकर आया था. जयमाल के लिए तैयारियां चल रही थी. तभी जयमाल स्टेज पर दुल्हन बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसके बाद दूल्हे के बहनोई ने दुल्हन पर भूत प्रेत की बाधा आने का आरोप लगाते हुए शादी करने से इंकार कर दिया.
दूल्हा पक्ष का कहना था कि दुल्हन पर भूत प्रेत की बाधा है. बीमार लड़की से शादी कराई जा रही है, जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. वहीं दूसरी तरफ दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने तय दहेज के हिसाब से सारी व्यवस्थाएं कर रखी थी, लेकिन जयमाल के दौरान दूल्हे ने अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रुपये की मांग कर दी, जिस पर उन्होंने पहले तो मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, लेकिन दूल्हे की जिद को देखते हुए विदाई के दौरान कर्जा लेकर मांग पूरी करने की बात कही.
इसे भी पढे़ं: वैक्सीनेशन का डर, सुनिये...अजीबो-गरीब तर्क
सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है. समझौता न होने पर पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.