नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने कोकीन की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक इंटरनेशनल ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. ब्राजील नागरिक पेट में छुपाकर कोकीन से भरे 82 कैप्सूल को लाया था. आरोपित ब्राजील से दुबई और दुबई से नई दिल्ली पहुंचा था.
-
Brazilian passenger arrested with 85 cocaine capsules at Delhi airport
— ANI Digital (@ani_digital) March 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/aGlqsZDx1F#Brazilianpassenger #cocaine #Delhiairport pic.twitter.com/GpHKOTNaWs
">Brazilian passenger arrested with 85 cocaine capsules at Delhi airport
— ANI Digital (@ani_digital) March 18, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/aGlqsZDx1F#Brazilianpassenger #cocaine #Delhiairport pic.twitter.com/GpHKOTNaWsBrazilian passenger arrested with 85 cocaine capsules at Delhi airport
— ANI Digital (@ani_digital) March 18, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/aGlqsZDx1F#Brazilianpassenger #cocaine #Delhiairport pic.twitter.com/GpHKOTNaWs
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने नारकोटिक्स पदार्थ निगल कर लाने के शक में दुबई के रास्ते साओ पाउलो से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे ब्राजील नागरिक को पकड़ा था, जिसे हिरासत में लेकर मेडिकल सुपरविजन में रखा गया था. जहां उससे सफेद पाउडर वाले 82 कैप्सूल बरामद किए गए. इन कैप्सूल से कुल 752 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ. जांच में कोकीन होने की पुष्टि हुई. इंटरनेशनल मार्केट में बरामद कोकीन की कीमत 11 करोड़ 28 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच कर रही है.
हथियारों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले दो कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अजीज और अरशद खान के रूप में हुई है. दोनों मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की 12 पिस्तौल बरामद की गई है. दोनों आरोपी लंबे समय से दिल्ली एनसीआर, यूपी, राजस्थान के गैंगस्टर को अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे. आरोपियों ने बताया कि वह 10,000 से 12,000 में अवैध पिस्टल खरीद कर अपराधियों को 35 से 50,000 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बेचते थे. आरोपियों ने बताया कि वे दिनेश उर्फ यश के निर्देश पर राशिद केबलवाला के उपरोक्त सहयोगी को अवैध पिस्तौल खेप देने के लिए दिल्ली आए थे.
ये भी पढ़ें : PMO का टॉप अधिकारी बताकर JK में 'धोखेबाजी' करने वाले शख्स को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
स्पेशल सेल पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आपूर्तिकर्ताओं और दिल्ली एनसीआर में सक्रिय उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. जांच के दौरान यह पता चला कि दिल्ली, हरियाणा पंजाब और राजस्थान के हथियार तस्कर मध्य प्रदेश और बिहार के अवैध हथियार तस्कर के संपर्क में हैं. उनसे अवैध हथियारों और गोला बारूद की खरीद कर रहे हैं.