रांची: रांची के कांके स्थित प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है. सोमवार रात को लॉ यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल ( Ranchi National Law University Girls Hostel) के बाथरूम में एक लड़का घुस आया. डरी सहमी लड़कियों ने शोर मचाया तो यूनिवर्सिटी की अन्य छात्राएं जमा हुईं और लड़के को धर दबोचा. इसकी जानकारी कांके पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और यूनिवर्सिटी पहुंचकर बाथरूम में घुसने वाले लड़के को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस घटना से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्राएं सहमी हुईं हैं.
ये भी पढ़ें-प्रेमी की चप्पल से ताबड़तोड़ पिटाई, VIDEO हुआ वायरल
इधर, यूनिवर्सिटी में दहशत का माहौल है. बीती रात हुई घटना के विरोध में आज छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन भी किया और छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर क्लास से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद ही मीडिया को इसकी जानकारी मिली.
जानकारी के मुताबिक घटना की रात दो और लड़के भी हॉस्टल में घुसे थे. देर रात करीब 12:15 बजे गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम से आवाज सुनाई देने पर छात्राएं एकजुट हो गईं और एक लड़के को पकड़ लिया . पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया कि उसके साथ दो और लड़के आए थे. लेकिन किसी तरह भाग निकले.
इस मामले को गंभीर बताते हुए हॉस्टल के चीफ वार्डन सुबीर कुमार ने कांके थाना में मामला दर्ज कराया है. कांके थाना प्रभारी ने बताया की हॉस्टल में जो युवक घुसा ,था उसका नाम धर्मवीर बैठा है. वह नशे की हालात में पकड़ा गया है. घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक पुलिस ने यह नहीं बताया कि हॉस्टल से भागने वाले दो लड़के कौन हैं.