ETV Bharat / bharat

Botswana Covid Variant से दुनिया भर में हड़कंप, छत्तीसगढ़ में बरती जा रही लापरवाही! - छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज

भारत को छोड़कर दूसरे देशों में कोरोना वायरस का नया बोत्सवाना वेरिएंट' (botswana covid variant) अन्य वायरस की तुलना में काफी शक्तिशाली और खतरनाक बताया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (speed of corona infection in chhattisgarh) फिर से बढ़ रही है. लेकिन सुरक्षा को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है (Government and health department is negligent). अभी तक किसी प्रकार की तैयारी नहीं है. विभाग कोरोना के नए रूप को लेकर चिंतित है.

file photo
फाइल फाेटाे
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 10:05 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही धीमी पड़ गई थी लेकिन बीते कुछ दिनों से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

इसी बीच भारत को छोड़कर दूसरे देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 'बोत्सवाना' (New variant of corona virus Botswana) अन्य वायरस की तुलना में काफी शक्तिशाली और खतरनाक बताया जा रहा है.

चिकित्सकों का कहना है कि botswana covid variant काफी खतरनाक है. एक अनुमान के मुताबिक दूसरे देश में मिले बोत्सवाना वेरिएंट को 15 गुना शक्तिशाली बताया जा रहा है. भारत को भी अब सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. इसे लेकर फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसी तरह के दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिले हैं.

सरकार से नहीं कोई भी गाइडलाइन

सरकार से नहीं कोई भी गाइडलाइन
दूसरे देशों में मिले कोरोना वायरस के 'नया वेरिएंट बोत्सवाना' को लेकर जब हमने रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल से बात की तो उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन की तरफ से किसी तरह का कोई भी दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिला है. मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है. बोत्सवाना कोविड वेरिएंट काफी खतरनाक और घातक है. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है.

बीते 2 सालों में कोरोना संक्रमण से कैसे और किस तरह से निपटना चाहिए या सावधानी रखनी चाहिए? इस बात की सीख स्वास्थ्य विभाग लोगों को दे रहा है. इसके लिए मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना भी जरूरी है. खास तौर पर जो मरीज कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन (home isolation) में हैं, उन्हें इस निर्देश का कड़ाई से पालन करना होगा.

पहले से भी 15 गुना अधिक शक्तिशाली
बोत्सवाना कोविड वेरिएंट( botswana covid variant) को लेकर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश गुप्ता का कहना है कि यूरोप और अमेरिका जैसे देश में बोत्सवाना नाम का वेरिएंट मिला है. यह पहले की तुलना में लगभग 15 गुना अधिक शक्तिशाली है. इसको लेकर अमेरिका और यूरोप सतर्क और सावधान होकर सख्ती भी बरत रहा है.

नए वेरिएंट आने के बाद अमेरिका जैसे देश से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगा दी गई है. नया वेरिएंट आता है तो उसके लिए वैक्सीन पर भी रिसर्च करना जरूरी होगा. इसके पहले जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला था, उस समय विज्ञान और सामाजिक अनुशासन (Science and Social Discipline) से इसकी रोकथाम की गई थी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज की पिछले 12 दिनों की संख्या

तिथि नए संक्रमित एक्टिव मरीजपॉजिटिविटी दर फीसदी में
15 नवंबर 28 255 0.12
16 नवंबर 20 266 0.08%
17 नवंबर27 2580.10%
18 नवंबर26 272 0.10%
19 नवंबर 35 2900.21
20 नवंबर24 295 0.11
21 नवंबर 24295 0.19
22 नवंबर 353040.16
23 नवंबर 393250.16
24 नवंबर193100.08%
25 नवंबर38312 0.14
26 नवंबर33319 0.13

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही धीमी पड़ गई थी लेकिन बीते कुछ दिनों से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

इसी बीच भारत को छोड़कर दूसरे देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 'बोत्सवाना' (New variant of corona virus Botswana) अन्य वायरस की तुलना में काफी शक्तिशाली और खतरनाक बताया जा रहा है.

चिकित्सकों का कहना है कि botswana covid variant काफी खतरनाक है. एक अनुमान के मुताबिक दूसरे देश में मिले बोत्सवाना वेरिएंट को 15 गुना शक्तिशाली बताया जा रहा है. भारत को भी अब सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. इसे लेकर फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसी तरह के दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिले हैं.

सरकार से नहीं कोई भी गाइडलाइन

सरकार से नहीं कोई भी गाइडलाइन
दूसरे देशों में मिले कोरोना वायरस के 'नया वेरिएंट बोत्सवाना' को लेकर जब हमने रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल से बात की तो उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन की तरफ से किसी तरह का कोई भी दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिला है. मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है. बोत्सवाना कोविड वेरिएंट काफी खतरनाक और घातक है. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है.

बीते 2 सालों में कोरोना संक्रमण से कैसे और किस तरह से निपटना चाहिए या सावधानी रखनी चाहिए? इस बात की सीख स्वास्थ्य विभाग लोगों को दे रहा है. इसके लिए मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना भी जरूरी है. खास तौर पर जो मरीज कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन (home isolation) में हैं, उन्हें इस निर्देश का कड़ाई से पालन करना होगा.

पहले से भी 15 गुना अधिक शक्तिशाली
बोत्सवाना कोविड वेरिएंट( botswana covid variant) को लेकर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश गुप्ता का कहना है कि यूरोप और अमेरिका जैसे देश में बोत्सवाना नाम का वेरिएंट मिला है. यह पहले की तुलना में लगभग 15 गुना अधिक शक्तिशाली है. इसको लेकर अमेरिका और यूरोप सतर्क और सावधान होकर सख्ती भी बरत रहा है.

नए वेरिएंट आने के बाद अमेरिका जैसे देश से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगा दी गई है. नया वेरिएंट आता है तो उसके लिए वैक्सीन पर भी रिसर्च करना जरूरी होगा. इसके पहले जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला था, उस समय विज्ञान और सामाजिक अनुशासन (Science and Social Discipline) से इसकी रोकथाम की गई थी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज की पिछले 12 दिनों की संख्या

तिथि नए संक्रमित एक्टिव मरीजपॉजिटिविटी दर फीसदी में
15 नवंबर 28 255 0.12
16 नवंबर 20 266 0.08%
17 नवंबर27 2580.10%
18 नवंबर26 272 0.10%
19 नवंबर 35 2900.21
20 नवंबर24 295 0.11
21 नवंबर 24295 0.19
22 नवंबर 353040.16
23 नवंबर 393250.16
24 नवंबर193100.08%
25 नवंबर38312 0.14
26 नवंबर33319 0.13
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.