ETV Bharat / bharat

लखनऊ से पकड़े गए अल-कायदा के दोनों आतंकी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर - लखनऊ से आतंकी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ से यूपी एटीएस ने बीते रविवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों का संबंध अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नाम के आतंकी संगठन से है. एटीएस के विशेष जज योगेंद्र राम गुप्ता ने आतंकी गतिविधियों के मामले में निरुद्ध दोनों अभियुक्तों को 14 दिन के लिए पुलिस की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है. अभियुक्तों की कस्टडी रिमांड की यह अवधि 13 जुलाई की सुबह 9 बजे से शुरू होगी.

अल-कायदा के 2 आतंकी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर
अल-कायदा के 2 आतंकी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 6:49 PM IST

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ से यूपी एटीएस ने बीते रविवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों का संबंध अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नाम के आतंकी संगठन से है. एटीएस के विशेष जज योगेंद्र राम गुप्ता ने आतंकी गतिविधियों के मामले में निरुद्ध दोनों अभियुक्तों को 14 दिन के लिए पुलिस की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है. अभियुक्तों की कस्टडी रिमांड की यह अवधि 13 जुलाई की सुबह 9 बजे से शुरू होगी. उन्होंने यह आदेश एटीएस की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है. एटीएस ने इससे पहले दोनों अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा में विशेष अदालत में पेश कर उनकी न्यायिक हिरासत की मांग की. विशेष अदालत ने दोनों को 26 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

यूपी एटीएस ने कानपुर में भी मारा छापा

लखनऊ से गिरफ्तार अलकायदा के दो आतंकियों से पूछताछ के बाद उनका कानपुर कनेक्शन सामने आाय है. गिरफ्तार आतंकियों के साथियों की तालाश में यूपी एटीएस ने कानपुर में दबिश दी. जानकारी के अनुसार, एटीएस की टीम ने शहर के बेकनगंज, चमनगंज, जाजमऊ और कानपुर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ शहर के कई स्थानों पर दबिश दी. जिनमें करीब चार संदिग्धों को एटीएस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मथुरा में सुरक्षा बढ़ी

लखनऊ में रविवार को दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर और अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही पुलिस, एलआईयू टीम, बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट की सघनता से चेकिंग कर रही है. इसके अलावा पास के इलाकों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है.

आपको बता दें कि एटीएस की टीम ने एक आतंकी को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा और दूसरे को मंडियांव थाना क्षेत्र के मोहिबुल्लापुर से गिरफ्तार किया था. इनके पास से एक प्रेशर कुकर बम, विस्फोटक और अन्य हथियार भी बरामद किए गए थे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन 15 अगस्त से पहले यूपी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

इसे भी पढ़े-यूपी में हाई अलर्ट घोषित, श्रीकृष्ण और रामजन्मभूमि परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ से यूपी एटीएस ने बीते रविवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों का संबंध अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नाम के आतंकी संगठन से है. एटीएस के विशेष जज योगेंद्र राम गुप्ता ने आतंकी गतिविधियों के मामले में निरुद्ध दोनों अभियुक्तों को 14 दिन के लिए पुलिस की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है. अभियुक्तों की कस्टडी रिमांड की यह अवधि 13 जुलाई की सुबह 9 बजे से शुरू होगी. उन्होंने यह आदेश एटीएस की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है. एटीएस ने इससे पहले दोनों अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा में विशेष अदालत में पेश कर उनकी न्यायिक हिरासत की मांग की. विशेष अदालत ने दोनों को 26 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

यूपी एटीएस ने कानपुर में भी मारा छापा

लखनऊ से गिरफ्तार अलकायदा के दो आतंकियों से पूछताछ के बाद उनका कानपुर कनेक्शन सामने आाय है. गिरफ्तार आतंकियों के साथियों की तालाश में यूपी एटीएस ने कानपुर में दबिश दी. जानकारी के अनुसार, एटीएस की टीम ने शहर के बेकनगंज, चमनगंज, जाजमऊ और कानपुर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ शहर के कई स्थानों पर दबिश दी. जिनमें करीब चार संदिग्धों को एटीएस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मथुरा में सुरक्षा बढ़ी

लखनऊ में रविवार को दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर और अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही पुलिस, एलआईयू टीम, बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट की सघनता से चेकिंग कर रही है. इसके अलावा पास के इलाकों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है.

आपको बता दें कि एटीएस की टीम ने एक आतंकी को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा और दूसरे को मंडियांव थाना क्षेत्र के मोहिबुल्लापुर से गिरफ्तार किया था. इनके पास से एक प्रेशर कुकर बम, विस्फोटक और अन्य हथियार भी बरामद किए गए थे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन 15 अगस्त से पहले यूपी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

इसे भी पढ़े-यूपी में हाई अलर्ट घोषित, श्रीकृष्ण और रामजन्मभूमि परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.