बेंगलुरु: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए भाजपा महासचिव (कर्नाटक प्रभारी) अरुण सिंह ने कहा कि बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) मुख्यमंत्री बने रहेंगे और वह कार्यकाल पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि बोम्मई सरकार और बीजेपी कर्नाटक में अच्छा काम कर रही है. वे राज्य के लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं.'
अरुण सिंह ने बेंगलुरु ने कहा कि हमारे 'सीएम बहुत ईमानदार हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन की वजह से स्थगित हो गया है. अगले दो दिन हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को आना था लेकिन वह नहीं आएंगे. उनके कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने की संभावना थी. कोरोना के चलते गाइडलाइन आई है कि 300 से ज्यादा लोग नहीं आ सकते इस वजह से नड्डा के आने का कार्यक्रम स्थगित हुआ है.
हावेरी में बोम्मई ने दिया था बयान
गौरतलब है कि नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के चलते बीते दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (karnataka cm Basavaraj Bommai) ने हावेरी जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र शिग्गांव के लोगों को भावुक रूप से संबोधित करते हुए कहा था कि पद और रूतबा समेत इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है.
पढ़ें- कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई : अरुण सिंह
उन्होंने कहा था, 'आज बतौर मुख्यमंत्री मैं कह रहा हूं कि जब मैं शिग्गांव आ गया, तब भले ही बाहर मैं मुख्यमंत्री रहूं, लेकिन आपके बीच मैं वहीं बसवराज हूं, क्योंकि बसवराज नाम स्थायी है, पद स्थायी नहीं है.' बोम्मई ने 28 जुलाई को मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया था. उन्होंने बी एस येदियुरप्पा के पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री पद संभाला था.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा पर कांग्रेस के आरोप, कहा- महामारी में रिश्तेदारों के जरिए की अवैध वसूली