चंडीगढ़ : पंजाब के कपूरथला जिले में सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी को चिट्ठी भेजकर राज्य के 21 धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है. पंजाब पुलिस ने चिट्ठी में जिन 21 स्थानों को बम के साथ उड़ाने की धमकी दी गई है, वहां सुरक्षा बढ़ा गई है. साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के अधिकारी राजबीर सिंह मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे जब जम्मू मेल के आने का समय था, उस समय पर किसी अनजान व्यक्ति की तरफ से उनको एक चिट्ठी भेजी गई. काम से फुर्सत होने के बाद जब उन्होंने उस चिट्ठी को पढ़ा तो चिट्ठी में किसी आतंकवादी संगठन की तरफ से सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन समेत जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर तथा राज्य के कई अन्य रेलवे स्टेशन व धार्मिक स्थानों को बम के साथ उडाने की धमकी दी गई थी.
राजबीर सिंह मुताबिक, उन्होंने फौरन इस बात की जानकारी अपने सीनियर और जीआरपी को दी, जिसके बाद इस चिट्ठी को लेकर फौरन जांच शुरू कर दी गई. वहीं, इस पूरे मामले में सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ गगनदीप सिंह का कहना है कि उन्हें सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थानों को उड़ाने की धमकी के संबंध में सूचना मिली है. इसके बाद पुलिस की तरफ से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें- भारत में 2020 में सबसे कम उग्रवाद की घटनाएं दर्ज : गृह मंत्रालय