इंफाल: बीते शुक्रवार की शाम इंफाल पूर्व में तेलीपति में दुर्गा मंदिर के पास एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम एक नागरिक घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान 30 वर्षीय सुबर प्रसाद के रूप में हुई है, जिसे चिकित्सा के लिए इंफाल के जवाहरलाल आयुर्विज्ञान संस्थान जेएनआईएमएस ले जाया गया.
सुबर प्रसाद की हालत अब खतरे से बाहर है. बम विस्फोट की खबर मिलते ही मणिपुर पुलिस की एक टीम आईजीपी थेमथिंग मशंगवा के नेतृत्व में इंफाल ईस्ट के पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंची और विस्फोट का जायजा लिया. विस्फोट के बाद आस-पास रहने वाले लोग बाहर आए और विस्फोट का विरोध किया. अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस के पुराने नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ी, फेसबुक लाइव से कही दिल की बात