ETV Bharat / bharat

अश्लील आवाज मामला : नागपुर के थाने में हनी सिंह ने दिया वायस सैंपल - Honey Singh submits voice sample in Nagpur police station

अदालत के निर्देशानुसार हनी सिंह अपनी आवाज का सैम्पल रिकॉर्ड करने के लिए पंचपावली थाने में (Honey singh came nagpur to record voice sample) पहुंचे. वहीं, हनी सिंह का वकील भी रविवार की सुबह थाने पहुंच गया. यहां हनी सिंह को नमूने जमा कराने में चार घंटे का वक्त लगा. इस दौरान उनकी आवाज के तीन सैम्पल लिये गए.

अश्लील आवाज मामला
अश्लील आवाज मामला
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 10:04 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 10:34 PM IST

नागपुर : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर तथा रैपर हनी सिंह (Yo Yo Honey singh) आज (रविवार) अश्लील गाने मामले (Honey Singh Obscene Song Case) में अपनी आवाज का नमूना थाने में जमा कराया (Honey singh came nagpur to record voice sample) है. महाराष्ट्र की नागपुर जिला अदालत ने उन्हें इस मामले में अपनी आवाज सैम्पल जमा कराने का निर्देश दिया था. इसलिए हनी सिंह शनिवार की शाम को नागपुर पहुंच गए थे, लेकिन साधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से सैंपल नहीं लिये गए. गौरतलब है कि सिंगर हनी सिंह पर अश्लील गाना गाने और अपलोड करने का आरोप है. यह मामला कोतवाली थाने में दर्ज है.

जानकारी के मुताबिक, अदालत के निर्देशानुसार हनी सिंह अपनी आवाज का सैम्पल रिकॉर्ड करने के लिए पंचपावली थाने में पहुंचे. वहीं, हनी सिंह का वकील भी रविवार की सुबह थाने पहुंच गया. यहां हनी सिंह को नमूने जमा कराने में चार घंटे का वक्त लगा. इस दौरान उनकी आवाज के तीन सैम्पल लिये गए.

अश्लील आवाज मामला

वहीं, इस बार उन्होंने वीडियो की स्क्रिप्ट भी जमा करायी, जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. साथ ही हनी सिंह ने गाना एसबी वॉयस स्पेशलिस्ट के सामने गाया. बता दें कि पंचपावली थाने में 2015 में यूट्यूब पर अश्लील गाना अपलोड करने का मामला दर्ज किया गया था. हनी सिंह के खिलाफ पोर्नोग्राफी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. गाने में सुनाई देने वाली आवाज हनी सिंह की ही है या नहीं इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने वाइस सैंपल देने को कहा था, लेकिन पिछले दिनों न्यायालय ने चार से 11 फरवरी के बीच थाने में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे.

नागपुर : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर तथा रैपर हनी सिंह (Yo Yo Honey singh) आज (रविवार) अश्लील गाने मामले (Honey Singh Obscene Song Case) में अपनी आवाज का नमूना थाने में जमा कराया (Honey singh came nagpur to record voice sample) है. महाराष्ट्र की नागपुर जिला अदालत ने उन्हें इस मामले में अपनी आवाज सैम्पल जमा कराने का निर्देश दिया था. इसलिए हनी सिंह शनिवार की शाम को नागपुर पहुंच गए थे, लेकिन साधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से सैंपल नहीं लिये गए. गौरतलब है कि सिंगर हनी सिंह पर अश्लील गाना गाने और अपलोड करने का आरोप है. यह मामला कोतवाली थाने में दर्ज है.

जानकारी के मुताबिक, अदालत के निर्देशानुसार हनी सिंह अपनी आवाज का सैम्पल रिकॉर्ड करने के लिए पंचपावली थाने में पहुंचे. वहीं, हनी सिंह का वकील भी रविवार की सुबह थाने पहुंच गया. यहां हनी सिंह को नमूने जमा कराने में चार घंटे का वक्त लगा. इस दौरान उनकी आवाज के तीन सैम्पल लिये गए.

अश्लील आवाज मामला

वहीं, इस बार उन्होंने वीडियो की स्क्रिप्ट भी जमा करायी, जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. साथ ही हनी सिंह ने गाना एसबी वॉयस स्पेशलिस्ट के सामने गाया. बता दें कि पंचपावली थाने में 2015 में यूट्यूब पर अश्लील गाना अपलोड करने का मामला दर्ज किया गया था. हनी सिंह के खिलाफ पोर्नोग्राफी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. गाने में सुनाई देने वाली आवाज हनी सिंह की ही है या नहीं इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने वाइस सैंपल देने को कहा था, लेकिन पिछले दिनों न्यायालय ने चार से 11 फरवरी के बीच थाने में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे.

Last Updated : Feb 13, 2022, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.