उदयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की आज शादी के बंधन में बंधेंगे. यह शाही शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होगी.लेकिन इससे पहले शनिवार को दोनों ही परिवार के लोगों ने खूब मस्तियां की. इस शाही शादी को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. राघव के सिर पर सेहरा बंधेगा और वे ताज लेक पैलेस से बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे. लीला पैलेस में वरमाला के बाद सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधेगे. इससे पहले शनिवार को विवाह से जुड़ी कई रस्में संपन्न हुई. परिणीति होटल लीला पैलेस और राघव ताज लेक पैलेस में ठहरे हैं.
शाही शादी को देखते भारी सुरक्षा बंदोबस्त : इस शाही शादी को देखते हुए शादी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उदयपुर में दो-दो राज्यों की पुलिस के साथ-साथ जेड प्लस सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. यहां राजस्थान पुलिस तो तैनात है ही साथ ही पंजाब से भी बड़ी संख्या में जवानों को बुलाया गया है. जो सुरक्षा की दृष्टि से मोर्चा संभाले हुए हैं. इसके अलावा राजस्थान पुलिस भी आयोजन स्थल और वाहनों की सुरक्षा कर रही है. इसके अलावा तकरीबन बड़ी संख्या में निजी सुरिक्षा अधिकारी भी एयरपोर्ट से लेकर होटलों तक तैनात किए गए हैं. शनिवार को जब पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो एयरपोर्ट पर छावनी जैसा नजारा देखने को मिला. दिल्ली और राजस्थान के पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा था. वहीं पिछोला झील और होटल के आसपास भी बड़ी संख्या में सिक्योरिटी तैनात हैं. इसके साथ ही पिछोला झील में भी नाव के जरिए सिक्योरिटी की जा रही है.
पढ़ें Ragneeti Wedding : आज एक-दूजे के हो जाएंगे परिणीति-राघव, ये है शादी और विदाई का शेड्यूल
शनिवार को दोनों परिवारों ने किया जमकर डांस : परिणीति की हल्दी की रस्म पंजाबी रीति-रिवाज से अदा की गई. इसके बादशाही लंच हुआ. लंच के दौरान मुंबई के सूफी स्पेरो बैंड की प्रस्तुति हुई. शाम से होटल लीला में सिंगर नवराज हंस और डीजे सुमित को प्रस्तुति हुई. ऐसे में वहां डेकोरेशन ऑल व्हाइट किया गया. इसके लिए होटल लीला और लेक पैलेस को खूबसूरत फूलों से सजाया गया है. शादी के दिन सफेद रंग के फूलों का उपयोग होगा. शाही मेहमानों के आने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, आप नेता संजय सिंह, राजनेता संजीव अरोड़ा, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन नेता विक्रमजीत सिंह साहनी, बिजनेसमैन अशोक मित्तल, ब्रह्मकुमारी की बीके शिवानी, दीने सुमित आदि शादी में शरीक होने उदयपुर पहुंचे.
-
#WATCH | Rajasthan: Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann arrived in Udaipur
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals from earlier today) pic.twitter.com/TbB8Jdb6J4
">#WATCH | Rajasthan: Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann arrived in Udaipur
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 23, 2023
(Visuals from earlier today) pic.twitter.com/TbB8Jdb6J4#WATCH | Rajasthan: Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann arrived in Udaipur
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 23, 2023
(Visuals from earlier today) pic.twitter.com/TbB8Jdb6J4
झूम उठे मेहमान : परिणीति व राघव की संगीत नाइट की थीम 90 के दशक के गानों पर थी. ऐसे में दूल्हा और दुल्हन के परिजनों ने परफॉरमेंस दी. वहीं, खुद दूल्हा और दुल्हन की भी स्पेशल परफॉरमेंस हुई. डीजे सुमित सेठी ने मस्ती भरे माहौल में अपने म्यूजिक से और तड़का लगाया और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान परिणीति चोपड़ा ने भी एक गाना गया. वहीं दोनों परिवार के लोग काफी आनंद लेते हुए नजर आ रहे थे. दोनों ही परिवार के सदस्य एक साथ बॉलीवुड और अलग-अलग गानों पर डांस कर रहे थे. इस दौरान पंजाब से आए कलाकारों ने भी अलग-अलग प्रस्तुति दी. राघव और परिणीति के परिवार ने जमकर भांगड़ा किया. दोनों ही परिवार के लोग सुनहरे रंग की ड्रेस पहने हुए थे.
पढ़ें उम्र में राघव चड्ढा से बड़ी हैं परिणीति चोपड़ा, ये एक्ट्रेस भी बना चुकी हैं खुद से छोटे को हमसफर
राजस्थानी साफा बनेंगे मेहमान : राघव अपनी दुल्हनिया को लेने उदयपुर के बीचों-बीच स्थित ताज लेक पैलेस से निकलेंगे. शाही नाव पर सवार होकर राघव लीला पैलेस पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ बाराती राजस्थानी रंग में नजर आएंगे. बाराती राजस्थानी साफा पहने हुए नजर आएंगे. इसके लिए एक इवेंट कंपनी से विशेष तौर से साफा बनवाए गए हैं.
राघव-परिणीति की शादी का शेड्यूल :
दोपहर एक बजे- सेहराबंदी
दोपहर 2 बजे - बारात
दोपहर 3.30 बजे- जयमाला
शाम चार बजे- शादी के फेरे
शाम 6.30 बजे- विदाई
शाम 8.30 बजे - रिसेप्शन