ETV Bharat / bharat

RagNeeti Wedding परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शाही शादी की तैयारी शुरू, ये है कार्यक्रम - Raghav and Parineeti chopra wedding news update

इसी महीने की 23 तारीख को उदयपुर एक और शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है. इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शादी होने वाली है. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच वेडिंग कार्ड भी वायरल हो रहा है.

Raghav weds Parineeti in Udaipur rajasthan
उदयपुर में होगी राघव व परिणीति की शादी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 1:56 PM IST

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर उदयपुर एक और शाही विवाह का गवाह बनने जा रहा है. आप सांसद राघव चड्ढा व अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में वे परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. यह हाई प्रोफाइल शादी उदयपुर के दो खूबसूरत होटल में होगी. राघव और परिणीति की शादी का कार्ड भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार्ड में शादी से जुड़ी हुई जानकारियां सामने आई हैं. हालांकि शादी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Rahgav and Parineeti wedding destination in Udaipur
उदयपुर के इसी होटल में होगी राघव व परिणीति की शाही शादी

राघव और परिणीति की शादी लेक सिटी में : आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर हर रोज नई जानकारी सामने आ रही है. परिणीति-राघव शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चड्ढा परिवार की ओर से शादी के बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ की ‘ताज चंडीगढ़’ में मेहमानों को लंच देने का जानकारी है. परिणीति-राघव पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे. आगामी 23 व 24 सितम्बर को हल्दी-मेहंदी व वैवाहिक आयोजन उदयपुर की होटल द लीला पैलेस व उदय विलास में होने वाले हैं. इसके अलावा शादी में आने वाले मेहमानों के लिए अन्य पांच सितारा होटलों भी बुकिंग की गई है. उदयपुर में होने वाली इस शादी के लिए करीब 200 से ज्यादा मेहमानों के शामिल होने की संभावना है.

Hotal being docorated for Raghav and Parineeti chopra wedding
उदयपुर के इसी होटल में होगी राघव व परिणीति की शादी

पढ़ें Ragneeti Wedding: रिसेप्शन कार्ड के बाद परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का Wedding Card वायरल, देखें शादी की पूरी डिटेल्स

अब तक यह जानकारी आए सामने : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी 23 और 24 सितंबर को उदयपुर में होने जा रही है. जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. वहीं 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी. इसके बाद लीला पैलेस से राघव चड्ढा घोड़ी पर सवार होकर बारात के लिए निकलेंगे. वहीं लीला पैलेस में जयमाला का आयोजन किया जाएगा. शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर साढ़े 6 बजे परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी. 24 सितंबर की रात को ही साढ़े 8 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन रखा गया है. उसके बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में भी एक और रिसेप्शन रखा गया है. शादी के पहले दिन 23 सितंबर को मेहंदी की रस्म का थीम, हल्दी का थीम और महिला संगीत के आयोजन को लेकर भी विशेष प्रबंधन किए जा रहे हैं.

पढ़ें Ragneeti Wedding : परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के वेडिंग रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड वायरल, यहां इस दिन होगा खाने का प्रोग्राम

देश-दुनिया के कई दिग्गज लोग होंगे शामिल : इस हाई प्रोफाइल शादी में शामिल होने के लिए 200 से ज्यादा लोगों को न्यौता दिया गया है. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के बड़े नेता, बाॅलीवुड, हाॅलीवुड व राजनीति से जुड़ी बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. वहीं प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी शादी में शिरकत करेंगे.

उदयपुर के इन फाइव स्टार होटल में होगी शादी : उदयपुर की खूबसूरत झील पिछोला के तट पर स्थित लीला पैलेस जहां राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी होगी. यहां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी होगी. होटल लीला में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है. शादी की रस्में लीला पैलेस होटल में आयोजित होंगी. उसी को लेकर होटल लीला मे विशेष तैयारी मे जुट गया है. उदयविलास होटल, लेक पैलेस, जग मन्दिर आदि में भी विशेष व्यवस्था की गई है.

Raghav and Parineeti chopra wedding news update
यहां होगी परिणीति व राघव की जयमाला सेरेमनी

पढ़ें शादी की तैयारियों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

उदयपुर की लीला पैलेस महलनुमा : उदयपुर की एक खूबसूरत होटल लीला पैलेस पिछोला झील के तट पर स्थित है. जो देखने में एक महलनुमा लगती है. जानकारी के अनुसार इस होटल में 80 से ज्यादा कमरे हैं. पिछोला झील, सिटी पैलेस और अरावली पहाड़ों के शांत पानी के शानदार दृश्यों के साथ, लीला महल मेवाड़ की भूमि की भव्यता और समृद्धि को उजागर करता है. इसे शहर के सबसे अच्छे होटलों में से एक माना जाता है.

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर उदयपुर एक और शाही विवाह का गवाह बनने जा रहा है. आप सांसद राघव चड्ढा व अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में वे परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. यह हाई प्रोफाइल शादी उदयपुर के दो खूबसूरत होटल में होगी. राघव और परिणीति की शादी का कार्ड भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार्ड में शादी से जुड़ी हुई जानकारियां सामने आई हैं. हालांकि शादी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Rahgav and Parineeti wedding destination in Udaipur
उदयपुर के इसी होटल में होगी राघव व परिणीति की शाही शादी

राघव और परिणीति की शादी लेक सिटी में : आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर हर रोज नई जानकारी सामने आ रही है. परिणीति-राघव शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चड्ढा परिवार की ओर से शादी के बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ की ‘ताज चंडीगढ़’ में मेहमानों को लंच देने का जानकारी है. परिणीति-राघव पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे. आगामी 23 व 24 सितम्बर को हल्दी-मेहंदी व वैवाहिक आयोजन उदयपुर की होटल द लीला पैलेस व उदय विलास में होने वाले हैं. इसके अलावा शादी में आने वाले मेहमानों के लिए अन्य पांच सितारा होटलों भी बुकिंग की गई है. उदयपुर में होने वाली इस शादी के लिए करीब 200 से ज्यादा मेहमानों के शामिल होने की संभावना है.

Hotal being docorated for Raghav and Parineeti chopra wedding
उदयपुर के इसी होटल में होगी राघव व परिणीति की शादी

पढ़ें Ragneeti Wedding: रिसेप्शन कार्ड के बाद परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का Wedding Card वायरल, देखें शादी की पूरी डिटेल्स

अब तक यह जानकारी आए सामने : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी 23 और 24 सितंबर को उदयपुर में होने जा रही है. जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. वहीं 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी. इसके बाद लीला पैलेस से राघव चड्ढा घोड़ी पर सवार होकर बारात के लिए निकलेंगे. वहीं लीला पैलेस में जयमाला का आयोजन किया जाएगा. शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर साढ़े 6 बजे परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी. 24 सितंबर की रात को ही साढ़े 8 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन रखा गया है. उसके बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में भी एक और रिसेप्शन रखा गया है. शादी के पहले दिन 23 सितंबर को मेहंदी की रस्म का थीम, हल्दी का थीम और महिला संगीत के आयोजन को लेकर भी विशेष प्रबंधन किए जा रहे हैं.

पढ़ें Ragneeti Wedding : परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के वेडिंग रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड वायरल, यहां इस दिन होगा खाने का प्रोग्राम

देश-दुनिया के कई दिग्गज लोग होंगे शामिल : इस हाई प्रोफाइल शादी में शामिल होने के लिए 200 से ज्यादा लोगों को न्यौता दिया गया है. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के बड़े नेता, बाॅलीवुड, हाॅलीवुड व राजनीति से जुड़ी बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. वहीं प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी शादी में शिरकत करेंगे.

उदयपुर के इन फाइव स्टार होटल में होगी शादी : उदयपुर की खूबसूरत झील पिछोला के तट पर स्थित लीला पैलेस जहां राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी होगी. यहां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी होगी. होटल लीला में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है. शादी की रस्में लीला पैलेस होटल में आयोजित होंगी. उसी को लेकर होटल लीला मे विशेष तैयारी मे जुट गया है. उदयविलास होटल, लेक पैलेस, जग मन्दिर आदि में भी विशेष व्यवस्था की गई है.

Raghav and Parineeti chopra wedding news update
यहां होगी परिणीति व राघव की जयमाला सेरेमनी

पढ़ें शादी की तैयारियों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

उदयपुर की लीला पैलेस महलनुमा : उदयपुर की एक खूबसूरत होटल लीला पैलेस पिछोला झील के तट पर स्थित है. जो देखने में एक महलनुमा लगती है. जानकारी के अनुसार इस होटल में 80 से ज्यादा कमरे हैं. पिछोला झील, सिटी पैलेस और अरावली पहाड़ों के शांत पानी के शानदार दृश्यों के साथ, लीला महल मेवाड़ की भूमि की भव्यता और समृद्धि को उजागर करता है. इसे शहर के सबसे अच्छे होटलों में से एक माना जाता है.

Last Updated : Sep 14, 2023, 1:56 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.