हरिद्वारः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज कंगना रनौत हरिद्वार के दक्षिण काली पीठ के पास नमामि गंगे घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी. जिसके बाद कंगना साधु संतों से भी मुलाकात करेंगी. इस दौरान उनके साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहेंगे. वहीं, कल कंगना रनौत केदारनाथ जाएंगी और बाबा केदार के दर्शन करेंगी.
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बताया कि आज शाम कंगना रनौत गंगा आरती करेंगी. जिसमें कई साधु संत समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम की काफी लंबे समय से तैयारी चल रही थी, लेकिन किसी कारणवश यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था. आज सुबह ही यह कार्यक्रम तय हुआ है, जिसके बाद जोर शोर से तैयारियां की जा रही है. महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बताया कि गंगा आरती के बाद कंगना साधु संतों का आशीर्वाद लेंगी.
ये भी पढ़ेंः कंगना रनौत को लोग देते हैं बधाई, सफाई देते-देते परेशान हो गयी हैं परेशान
बता दें कि कंगना रनौत बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से पहचानी जाती है. इससे पहले कंगना काशी विश्वनाथ और मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन भी करने पहुंची थीं, लेकिन इस तरह अचानक कंगना रनौतत का हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल होना, सबको आश्चर्यचकित कर रहा है.
वहीं, कंगना रनौत का केदारनाथ धाम जाने का भी कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत कल केदारनाथ धाम जाएंगी और बाबा केदार के दर पर मत्था टेकेंगी. उधर, केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. हालांकि, मौसम भी खराब हो रहा है. जिसके चलते पुलिस समय समय पर एडवाइजरी जारी कर रही है. भले ही मौसम खराब हो, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है.