ETV Bharat / bharat

बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने रामलला के किए दर्शन, मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी.

बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल
बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 2:44 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने रामलला के किए दर्शन

अयोध्या: रामानंद सागर कृत रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अरुण गोविल अपनी पत्नी के साथ शनिवार सुबह राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन करने पहुंचे. भगवान राम के चरित्र पर अभिनय कर पूरी दुनिया में भगवान राम के स्वरूप की प्रतिकृति के रूप में प्रसिद्ध अरुण गोविल जब रामलला के दरबार में पहुंचे तो भाव विभोर हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. मुख्य पुजारी ने उन्हें विधिवत दर्शन पूजन कराया और रामनामी भेंट किया. अरुण गोविल ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रगति को भी देखा और करीब आधे घंटे से अधिक का समय रामलला के दरबार में बिताया.

बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल को पुजारी ने रामनामी भेंट की
बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल को पुजारी ने रामनामी भेंट की

रामलला के दर्शन करने के बाद जब अरुण गोविल बाहर निकले तो उनके साथ फोटो खिंचवाने और उनके चरण स्पर्श करने वालों की एक लंबी कतार थी. इसी भीड़ से समय निकालकर अरुण गोविल मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि लंबे समय की प्रतीक्षा पूरी हुई. आज रामलला के साक्षात दर्शन हुए हैं. उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह मनोकामना थी कि रामलला के दर्शन हों. वहीं, अरुण गोविल ने कहा कि रामायण की हर चौपाई, हर दोहा अपने आप में समाज को जोड़ने का संदेश देता है. भगवान राम का चरित्र समाज के हर व्यक्ति के लिए एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि श्री रामचरितमानस और रामायण पढ़ने वाला व्यक्ति जीवन में कभी कोई गलत कार्य नहीं कर सकता.

बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने राम मंदिर निर्माण के कार्य को देखा
बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने राम मंदिर निर्माण के कार्य को देखा

मंदिर निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को दी बधाई

एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में धर्म नगरी पहुंचे अरुण गोविल एक दिन पूर्व भी अयोध्या में एक साधु का वेश धरकर घूमते हुए नजर आए थे. वहीं, शनिवार सुबह उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान राम मंदिर निर्माण की प्रगति को देखकर खुश हुए. अरुण गोविल ने इसका पूरा क्रेडिट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल में ऐसा नेता नहीं देखा है. आज उनके कुशल नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते ही भगवान राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सका है. वे इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं.

बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल के साथ फोटो खिंचवाते लोग
बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल के साथ फोटो खिंचवाते लोग

यह भी पढ़ें: मुगल सम्राट अकबर और तुलसीदास के बीच क्या संवाद हुआ था? साहित्यकार असगर वजाहत ने बताया

बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने रामलला के किए दर्शन

अयोध्या: रामानंद सागर कृत रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अरुण गोविल अपनी पत्नी के साथ शनिवार सुबह राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन करने पहुंचे. भगवान राम के चरित्र पर अभिनय कर पूरी दुनिया में भगवान राम के स्वरूप की प्रतिकृति के रूप में प्रसिद्ध अरुण गोविल जब रामलला के दरबार में पहुंचे तो भाव विभोर हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. मुख्य पुजारी ने उन्हें विधिवत दर्शन पूजन कराया और रामनामी भेंट किया. अरुण गोविल ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रगति को भी देखा और करीब आधे घंटे से अधिक का समय रामलला के दरबार में बिताया.

बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल को पुजारी ने रामनामी भेंट की
बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल को पुजारी ने रामनामी भेंट की

रामलला के दर्शन करने के बाद जब अरुण गोविल बाहर निकले तो उनके साथ फोटो खिंचवाने और उनके चरण स्पर्श करने वालों की एक लंबी कतार थी. इसी भीड़ से समय निकालकर अरुण गोविल मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि लंबे समय की प्रतीक्षा पूरी हुई. आज रामलला के साक्षात दर्शन हुए हैं. उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह मनोकामना थी कि रामलला के दर्शन हों. वहीं, अरुण गोविल ने कहा कि रामायण की हर चौपाई, हर दोहा अपने आप में समाज को जोड़ने का संदेश देता है. भगवान राम का चरित्र समाज के हर व्यक्ति के लिए एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि श्री रामचरितमानस और रामायण पढ़ने वाला व्यक्ति जीवन में कभी कोई गलत कार्य नहीं कर सकता.

बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने राम मंदिर निर्माण के कार्य को देखा
बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने राम मंदिर निर्माण के कार्य को देखा

मंदिर निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को दी बधाई

एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में धर्म नगरी पहुंचे अरुण गोविल एक दिन पूर्व भी अयोध्या में एक साधु का वेश धरकर घूमते हुए नजर आए थे. वहीं, शनिवार सुबह उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान राम मंदिर निर्माण की प्रगति को देखकर खुश हुए. अरुण गोविल ने इसका पूरा क्रेडिट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल में ऐसा नेता नहीं देखा है. आज उनके कुशल नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते ही भगवान राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सका है. वे इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं.

बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल के साथ फोटो खिंचवाते लोग
बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल के साथ फोटो खिंचवाते लोग

यह भी पढ़ें: मुगल सम्राट अकबर और तुलसीदास के बीच क्या संवाद हुआ था? साहित्यकार असगर वजाहत ने बताया

Last Updated : Apr 22, 2023, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.