कोल्लम : करीब ढाई साल पहले शाजी नाम के व्यक्ति की हत्या उसके भाई ने ही कर दी थी. हत्या के सिलसिले में शाजी के भाई सजिन और मां पोन्नम्मा को गिरफ्तार किया गया है. फोरेंसिक विशेषज्ञों और पुलिस ने हड्डियों और एक बोरी को खोदकर निकाला, जिसके बारे में माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल शरीर को दफनाने के लिए किया गया था.
फिलहाल इसे तिरुवनंतपुरम की एक फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है. आरोपी साजिन ने पुलिस को बताया कि उसने जानबूझकर शाजी की हत्या नहीं की थी लेकिन अपनी पत्नी और मां को शाजी के हमले से बचाने की कोशिश के दौरान हाथापाई में वह मारा गया था. जब लोगों ने शाजी के बारे में पूछा तो परिवार वालों ने सभी को बताया कि वह पुलिस की वजह से कहीं छिप गया है.
यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया : केजरीवाल
हत्या की बात केवल साजिन उसकी पत्नी और उसकी मां को ही पता थी. बाद में उसकी मां ने एक रिश्तेदार को हत्या के बारे में बताया और उस रिश्तेदार को हत्या के बारे में पुलिस को जानकारी. तब जाकर मामले का खुलासा हो सका.