ETV Bharat / bharat

केदारनाथ गौरीकुंड हादसा: रेस्क्यू टीम ने मां और बेटी के शव को किया बरामद, 16 लापता लोगों की तलाश तेज

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 12:14 PM IST

Gaurikund accident रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड के लापता लोगों में से दो के शव आज बरामद कर लिए हैं. रेस्क्यू टीम ने एक बच्ची व एक महिला का शव मंदाकिनी नदी से बरामद किया है. रेस्क्यू टीम ने 7 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि हादसे के बाद अभी भी 16 लोग लापता हैं, जिसकी तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): तीन अगस्त को गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे लोगों के लिए सर्च रेस्क्यू अभियान जारी है. रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए है. जिनमें एक बच्ची व एक महिला का शव बरामद किया गया है. जिनकी शिनाख्त मां और बेटी के रूप में हई है. वहीं शेष 16 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है.

Gaurikund accident
रेस्क्यू टीम ने दो और शव किए बरामद

बीते दिनों भारी बारिश से हुए भूस्खलन से गौरीकुंड बाजार से कुछ दूरी पर डाटपुलिया के समीप तीन दुकानें मंदाकिनी नहीं में समा गई थी, हादसे में 23 लोग लापता हुए थे. वहीं रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं. जिनमें एक बच्ची व एक महिला का शव बरामद किया गया है. जिनमें से अभी तक 7 लोगों का ही पता चल पाया है और बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. बता दें कि गौरीकुंड हादसे के बाद डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम ने लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया है. टीम लापता लोगों की तलाश के लिए मंदाकिनी नदी में लगातार रेस्क्यू कर रही है.

  • रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुण्ड में निरन्तर जारी है ढूंढखोज अभियान

    अभियान में लगी टीमों को घटनास्थल पर ही खोजबीन के दौरान फिर से बरामद हुए 02 शव

    अब तक कुल 07 शव हो चुके हैं बरामद #rescue #RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/aWQozH964s

    — Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें-भूस्खलन का एपिसेंटर बन रही केदारघाटी, हजारों लोगों की मौत से बना 'कब्रगाह'

गौर हो कि तीन अगस्त की रात को गौरीकुंड बाजार से कुछ दूरी पर डाटपुलिया के समीप चट्टान टूटने से करीब 23 लोग मंदाकिनी नदी में समा गए थे. हादसे के वक्त यहां तीन दुकानों के भीतर लोग सो रहे थे. जिससे पहाड़ी से चट्टान टूटने से दुकानें मंदाकिनी नदी में जा गिरी. जिसके बाद से लापता लोगों की ढूंढखोज की जा रही है. इसको लेकर मंदाकिनी नदी में रेस्क्यू अभियान चल रहा है. वहीं अभी तक रेस्क्यू टीम ने 7 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि अभी भी 16 लोग लापता हैं, जिसकी तलाश तेज है.

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भूस्खलन के कारण लापता चल रहे लोगों में दो और लोगों के शव बरामद कर लिया गया है. जिनमें एक लड़की व एक महिला है, टीम ने दोनों शवों की शिनाख्त कर ली है. जिसमें महिला अनीता बोहरा (28) पत्नी अमर बोहरा, मृतक बच्ची का नाम जटिल (8) पुत्री अमर बोहरा निवासी नेपाल के रूप पहचान हुई है.
पढ़ें-गौरीकुंड हादसा: तीसरे दिन भी जारी रहा सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला लापता 20 लोगों का सुराग

पढ़ें-गौरीकुंड लैंडस्लाइड में लापता 20 लोगों में से दो और शव मिला, जारी है सर्च अभियान

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): तीन अगस्त को गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे लोगों के लिए सर्च रेस्क्यू अभियान जारी है. रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए है. जिनमें एक बच्ची व एक महिला का शव बरामद किया गया है. जिनकी शिनाख्त मां और बेटी के रूप में हई है. वहीं शेष 16 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है.

Gaurikund accident
रेस्क्यू टीम ने दो और शव किए बरामद

बीते दिनों भारी बारिश से हुए भूस्खलन से गौरीकुंड बाजार से कुछ दूरी पर डाटपुलिया के समीप तीन दुकानें मंदाकिनी नहीं में समा गई थी, हादसे में 23 लोग लापता हुए थे. वहीं रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं. जिनमें एक बच्ची व एक महिला का शव बरामद किया गया है. जिनमें से अभी तक 7 लोगों का ही पता चल पाया है और बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. बता दें कि गौरीकुंड हादसे के बाद डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम ने लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया है. टीम लापता लोगों की तलाश के लिए मंदाकिनी नदी में लगातार रेस्क्यू कर रही है.

  • रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुण्ड में निरन्तर जारी है ढूंढखोज अभियान

    अभियान में लगी टीमों को घटनास्थल पर ही खोजबीन के दौरान फिर से बरामद हुए 02 शव

    अब तक कुल 07 शव हो चुके हैं बरामद #rescue #RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/aWQozH964s

    — Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें-भूस्खलन का एपिसेंटर बन रही केदारघाटी, हजारों लोगों की मौत से बना 'कब्रगाह'

गौर हो कि तीन अगस्त की रात को गौरीकुंड बाजार से कुछ दूरी पर डाटपुलिया के समीप चट्टान टूटने से करीब 23 लोग मंदाकिनी नदी में समा गए थे. हादसे के वक्त यहां तीन दुकानों के भीतर लोग सो रहे थे. जिससे पहाड़ी से चट्टान टूटने से दुकानें मंदाकिनी नदी में जा गिरी. जिसके बाद से लापता लोगों की ढूंढखोज की जा रही है. इसको लेकर मंदाकिनी नदी में रेस्क्यू अभियान चल रहा है. वहीं अभी तक रेस्क्यू टीम ने 7 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि अभी भी 16 लोग लापता हैं, जिसकी तलाश तेज है.

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भूस्खलन के कारण लापता चल रहे लोगों में दो और लोगों के शव बरामद कर लिया गया है. जिनमें एक लड़की व एक महिला है, टीम ने दोनों शवों की शिनाख्त कर ली है. जिसमें महिला अनीता बोहरा (28) पत्नी अमर बोहरा, मृतक बच्ची का नाम जटिल (8) पुत्री अमर बोहरा निवासी नेपाल के रूप पहचान हुई है.
पढ़ें-गौरीकुंड हादसा: तीसरे दिन भी जारी रहा सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला लापता 20 लोगों का सुराग

पढ़ें-गौरीकुंड लैंडस्लाइड में लापता 20 लोगों में से दो और शव मिला, जारी है सर्च अभियान

Last Updated : Aug 12, 2023, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.