रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): तीन अगस्त को गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे लोगों के लिए सर्च रेस्क्यू अभियान जारी है. रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए है. जिनमें एक बच्ची व एक महिला का शव बरामद किया गया है. जिनकी शिनाख्त मां और बेटी के रूप में हई है. वहीं शेष 16 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है.
बीते दिनों भारी बारिश से हुए भूस्खलन से गौरीकुंड बाजार से कुछ दूरी पर डाटपुलिया के समीप तीन दुकानें मंदाकिनी नहीं में समा गई थी, हादसे में 23 लोग लापता हुए थे. वहीं रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं. जिनमें एक बच्ची व एक महिला का शव बरामद किया गया है. जिनमें से अभी तक 7 लोगों का ही पता चल पाया है और बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. बता दें कि गौरीकुंड हादसे के बाद डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम ने लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया है. टीम लापता लोगों की तलाश के लिए मंदाकिनी नदी में लगातार रेस्क्यू कर रही है.
-
रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुण्ड में निरन्तर जारी है ढूंढखोज अभियान
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अभियान में लगी टीमों को घटनास्थल पर ही खोजबीन के दौरान फिर से बरामद हुए 02 शव
अब तक कुल 07 शव हो चुके हैं बरामद #rescue #RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/aWQozH964s
">रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुण्ड में निरन्तर जारी है ढूंढखोज अभियान
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) August 12, 2023
अभियान में लगी टीमों को घटनास्थल पर ही खोजबीन के दौरान फिर से बरामद हुए 02 शव
अब तक कुल 07 शव हो चुके हैं बरामद #rescue #RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/aWQozH964sरुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुण्ड में निरन्तर जारी है ढूंढखोज अभियान
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) August 12, 2023
अभियान में लगी टीमों को घटनास्थल पर ही खोजबीन के दौरान फिर से बरामद हुए 02 शव
अब तक कुल 07 शव हो चुके हैं बरामद #rescue #RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/aWQozH964s
गौर हो कि तीन अगस्त की रात को गौरीकुंड बाजार से कुछ दूरी पर डाटपुलिया के समीप चट्टान टूटने से करीब 23 लोग मंदाकिनी नदी में समा गए थे. हादसे के वक्त यहां तीन दुकानों के भीतर लोग सो रहे थे. जिससे पहाड़ी से चट्टान टूटने से दुकानें मंदाकिनी नदी में जा गिरी. जिसके बाद से लापता लोगों की ढूंढखोज की जा रही है. इसको लेकर मंदाकिनी नदी में रेस्क्यू अभियान चल रहा है. वहीं अभी तक रेस्क्यू टीम ने 7 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि अभी भी 16 लोग लापता हैं, जिसकी तलाश तेज है.
रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भूस्खलन के कारण लापता चल रहे लोगों में दो और लोगों के शव बरामद कर लिया गया है. जिनमें एक लड़की व एक महिला है, टीम ने दोनों शवों की शिनाख्त कर ली है. जिसमें महिला अनीता बोहरा (28) पत्नी अमर बोहरा, मृतक बच्ची का नाम जटिल (8) पुत्री अमर बोहरा निवासी नेपाल के रूप पहचान हुई है.
पढ़ें-गौरीकुंड हादसा: तीसरे दिन भी जारी रहा सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला लापता 20 लोगों का सुराग
पढ़ें-गौरीकुंड लैंडस्लाइड में लापता 20 लोगों में से दो और शव मिला, जारी है सर्च अभियान