ETV Bharat / bharat

जहाज से नौका की टक्कर में मारे गए मछुआरों के शव तट पर लाए गए - ship boat collision

मंगलुरु तट से करीब 43 समुद्री मील की दूरी एक नौका और जहाज की जबरदस्त टक्कर हो गई. नौका में 14 मछुआरे सवार थे. इस हादसे में तीन मछुारों की मौत हो गई है, जिनके शव तट पर लाए गए हैं.

ship boat collision
ship boat collision
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:03 PM IST

मंगलुरु (कर्नाटक) : समुद्र में जहाज-नौका के बीच टक्कर में मारे गए तीन मछुआरों के शवों को यहां तट पर लाया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों के अनुसार मारे गए मछुआरों में दो तमिलनाडु में कोलाछेल के थे जबकि एक पश्चिम बंगाल का था. शवों को जिला वेनलॉक अस्पताल में रखा गया है.

भारतीय तटरक्षक द्वारा बचाए गए दो मछुआरों को यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तमिलनाडु के छह मछुआरे और पश्चिम बंगाल के तीन मछुआरे अब भी लापता हैं जो इसी नौके पर सवार थे.

मछली पकड़ने वाली नौका 'आईएफबी रबा' में 14 मछुआरे सवार थे. यह नौका रविवार रात 11 बजे केरल में कोझीकोड जिले के बेपोर तट से समुद्र में मछली पकड़ने गई थी.

मंगलुरु तट से करीब 43 समुद्री मील की दूरी पर सिंगापुर के जहाज 'एमवी एपीएल ले हावरे' से यह नौका मंगलवार तड़के ढाई बजे टकरा गई.

पढ़ें :- मंगलुरु में नाैका हादसा, तीन मछुआराें की माैत

तटरक्षक पोत राजदूत, अमर्त्य, सी-448 और एक डोर्नियर विमान लापता मछुआरों की तलाश में लगे हैं.

नौसेना ने लापता मछुआरों की तलाशी में मदद के लिए तिल्लाचांग और कालपेनी जहाजों एवं नौसैन्य विमान को लगाया है. बचाव प्रयासों में सहायता के लिए गश्ती जहाज आईएनएस शुभद्र गोताखोरों की एक टीम को लेकर करवार से गया, बुधवार तड़के वह भी पहुंच गया.

मंगलुरु (कर्नाटक) : समुद्र में जहाज-नौका के बीच टक्कर में मारे गए तीन मछुआरों के शवों को यहां तट पर लाया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों के अनुसार मारे गए मछुआरों में दो तमिलनाडु में कोलाछेल के थे जबकि एक पश्चिम बंगाल का था. शवों को जिला वेनलॉक अस्पताल में रखा गया है.

भारतीय तटरक्षक द्वारा बचाए गए दो मछुआरों को यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तमिलनाडु के छह मछुआरे और पश्चिम बंगाल के तीन मछुआरे अब भी लापता हैं जो इसी नौके पर सवार थे.

मछली पकड़ने वाली नौका 'आईएफबी रबा' में 14 मछुआरे सवार थे. यह नौका रविवार रात 11 बजे केरल में कोझीकोड जिले के बेपोर तट से समुद्र में मछली पकड़ने गई थी.

मंगलुरु तट से करीब 43 समुद्री मील की दूरी पर सिंगापुर के जहाज 'एमवी एपीएल ले हावरे' से यह नौका मंगलवार तड़के ढाई बजे टकरा गई.

पढ़ें :- मंगलुरु में नाैका हादसा, तीन मछुआराें की माैत

तटरक्षक पोत राजदूत, अमर्त्य, सी-448 और एक डोर्नियर विमान लापता मछुआरों की तलाश में लगे हैं.

नौसेना ने लापता मछुआरों की तलाशी में मदद के लिए तिल्लाचांग और कालपेनी जहाजों एवं नौसैन्य विमान को लगाया है. बचाव प्रयासों में सहायता के लिए गश्ती जहाज आईएनएस शुभद्र गोताखोरों की एक टीम को लेकर करवार से गया, बुधवार तड़के वह भी पहुंच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.