खंडवा : नावघाट खेड़ी घाट पर नर्मदा में शुक्रवार को नाव पलट गई. नाव में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें से 9 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया. वहीं अब भी दो लोग लापता हैं.
जानकारी के अनुसार नाव पर सवार सभी लोग महू के रहने वाले थे. वह बड़वाह रिश्तेदारों के घर आए थे. नर्मदा नदी में बोटिंग के लिए गए थे.
नर्मदा के खेड़ी घाट पर मोरटक्का पुल के नीचे नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया. नाव पलटने से सभी सवार डूब गए. घाट पर मौजूद नाविकों और गोताखोरों ने 9 लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया. सभी को इलाज के लिए शासकीय चिकित्सालय बड़वाह भेजा गया है.