भुवनेश्वर : ओडिशा के खुर्दा में गुरुवार शाम को चिल्का झील में पर्यटकों से भरी नाव डूब गई. हादसे के समय नाव पर 11 पर्यटक सवार थे. 10 लोगों को सकुशल बचा लिया गया है, वहीं एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, तेज आंधी और भीषण बारिश के कारण चढीगुहा पहाड़ी के पास नाव अपना संतुलन खो बैठी और झील में डूब गई. नाव बालासोर के रेमुना से कालीजय मंदिर लौट रही थी, इस दौरान हादसा हुआ.
लापता व्यक्ति स्थानीय बताया जा रहा है, जो कलीजय में दुकान चला रहा था. वहीं, रेस्क्यू किए गए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें- गुजरात : 100 परिवारों ने इच्छामृत्यु के लिए HC में दायर की याचिका, जानें क्या है मामला