जामताड़ा: झारखंड में गुरुवार को बराकर नदी में नाव पलट गई (Boat capsizes in Barakar river in Jamtara Jharkhand) है. घटना के बाद से वहां राहत और बचाव कार्य जारी है. डीसी और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में चार लोग सुरक्षित मिले हैं. डीसी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, जामताड़ा के बराकर नदी में गुरुवार शाम अचानक एक नाव पलट गई, जिससे नाव पर सवार कई लोग लापता हो गए. नाव में करीब 20 से 25 की संख्या में लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रही है. बराकर नदी में नाव के पलटने की घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण के लोग वहां जुटे तक और नाम से लापता डूबने लोगों के बचाव के लिए प्रयास करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन बचाव में जुट गयी है.
कैसे घटी घटना : जामताड़ा बीरगांव बरबंदिया बराकर नदी का पुल अधूरा पड़ा हुआ है. जिससे लोगों को इस पार से उस पार आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. घटना के समय धनबाद निरसा से नाव पर सवार होकर लोग जामताड़ा बीरगांव आ रहे थे कि तभी अचानक मौसम के करवट ले लिए जाने से तेज हवा पानी आने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी के बीच मझधार में पलट गयी.
सीएम ने किया ट्वीट : इस घटना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सभी के सकुशल होने की कामना की है. घटना की सूचना पाकर जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा और डीसी फैज अहमद मुमताज घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया और रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया. मौसम खराब रहने और बारिश होने के कारण अंधेरा रहने के कारण अभियान चलाने में प्रशासन को थोड़ी बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है. इस हादसे की घटना को लेकर जामताड़ा जिला के उपायुक्त फैज अहमद मुमताज ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में डूबे चार लोगों को बचाया लिया गया है. बाकी के बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ अभियान जारी है.
चार लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की प्रशासन द्वारा पुष्टि की गई है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश : इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्रामीण सरकार और प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही बराकर नदी में बनने वाले अधूरा पूल को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चार लोग तो किसी तरह बचाए गए है, लेकिन नाव में 20 से 25 के संख्या में लोग सवार थे. फिलहाल प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. नाव में सवार लापता लोगों की खोजबीन जारी है. लेकिन लापता लोगों का पता नहीं चल पाया है.