लखनऊ : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 मई तक बंद रखने और प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित करने का फैसला किया है.
-
उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है: दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री pic.twitter.com/FNYifYyHcu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है: दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री pic.twitter.com/FNYifYyHcu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है: दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री pic.twitter.com/FNYifYyHcu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं और इस दौरान कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (उप्र बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई तक टाल दी गई हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. अधिकारी ने यह भी बताया कि उप्र बोर्ड परीक्षाओं की नई समय सारणी पर मई के पहले हफ्ते में फैसला लिया जाएगा. इससे पहले बोर्ड की परीक्षाएं आठ मई से निर्धारित थीं.
प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बुधवार को कहा था कि हमारी परीक्षाएं 24 अप्रैल से निर्धारित थीं, जिनको हमने कोरोना का संक्रमण देखते हुए आठ मई से निर्धारित किया है. अभी हम प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं. अधिकारी ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के दो हजार से ज्यादा उपचाराधीन मामलों वाले 10 जिलों में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए हैं. इन जिलों में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर शामिल हैं.
इसके साथ-साथ देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कई राज्यों ने भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, और महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच राज्य बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. बता दें, गुजरात में 1 से 9 और 11वीं के छात्रों को मास प्रमोशन देने का फैसला लिया गया है. वहीं, 10वीं और 12वीं पर फैसला जल्द लिया जाएगा.
पढ़ें: रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए प्रदर्शन करने को मजबूर कोरोना मरीजों के परिजन
-
CBSE की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और इसका परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिया जाएगा। 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर pic.twitter.com/i6wQmToxS2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CBSE की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और इसका परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिया जाएगा। 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर pic.twitter.com/i6wQmToxS2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021CBSE की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और इसका परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिया जाएगा। 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर pic.twitter.com/i6wQmToxS2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी फैसला लेते हुए 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. इसके साथ-साथ 12वीं की परीक्षा पर बाद में फैसला लिया जाएगा.
कोविड के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि बिना परीक्षा के कक्षा 5, 8 और 10 के छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा.बता दें, 12वीं की परीक्षा पर हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.