कोझिकोड : केरल में ब्लैक फंगस से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है. मृतक की पहचान 75 वर्षीय अहमद कुट्टी के रूप में हुई है, जो मलप्पुरम के वालांचेरी का निवासी है. मंगलवार शाम 6.15 बजे कोझीकोड मेडिकल कॉलेज (Kozhikode Medical College) में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
अहमद कुट्टी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और बाद में वह पूरी तरह से ठीक हो गए थे. उनका कोविड टेस्ट भी नगेटिव आ चुका था लेकिन बाद में वह ब्लैक फंगस से संक्रमित हो गए. जिसके चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
पढ़ें : कोरोना मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस कवक संक्रमण, केंद्र ने जारी किया परामर्श
बता दें, 52 लोगों में ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके चलते उन संक्रमितों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें : सिर्फ भारत में ही क्यों फैल रहा ब्लैक फंगस? जानें विशेषज्ञों की राय
इस बीच, मंगलवार को एर्नाकुलम जिले में ब्लैक फंगस का एक और मामला सामने आया, जहां उदयमपेरूर की एक महिला को इस बीमारी से संक्रमित पाई गई थी. उसका कोच्चि के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह महिला भी कोविड पॉजिटिव होने के बाद घातक ब्लैक फंगस से संक्रमित हो गई थी.
पढ़ें : म्यूकोरमाइकोसिस का दुर्लभ प्रभाव, महिला के फूड पाइप में छेद