ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election: टिकैत बोले- गड़बड़ी की आशंका, ट्रैक्टर लेकर करें मतगणना स्थलों की निगरानी - ट्रैक्टर लेकर करें मतगणना स्थलों की निगरानी

यूपी के बागपत जिले में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait National Spokesperson of BKU) ने विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मतगणना में गड़बड़ी हो सकती है. इसलिए जनता ट्रैक्टर लेकर मतगणना स्थल पर पहुंचे.

raw
raw
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 9:06 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 9:53 PM IST

बागपत: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait National Spokesperson of BKU) ने विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि 10 मार्च को मतगणना में गड़बड़ी हो सकती है, इसलिए 9 तारीख को मतगणनास्थल पर जनता ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और अपने मतों की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि जनता का काफी नुकसान हो रहा है इसलिए ये विरोध में है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार यूक्रेन और रूस युद्ध में भी वोट तलाश रही है.

जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सभी लोग नजर रखें, जो सरकार ने वायदा किया है, उसे पूरा करे. किसानों की फसलें भी डिजिटल इंडिया कैम्पन से जोड़ दी जाएं, जिस बेल्ट में हम यहां पर हैं, वहां का एक साल से गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है. कुछ शुगर फैक्ट्रियां चुनाव के दौरान भुगतान 10 दिन या 15 दिनों में भी दे रही हैं. इसका मतलब है कि शुगर फैक्ट्रियों से सरकार भुगतान करा सकती है. अगर चुनाव हर साल हो तो गन्ने का भुगतान भी हर साल होता रहेगा.

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा, मुसलमानों के बीच भाजपा को लेकर गलत धारणा

उन्होंने कहा कि देश में एक और बड़े आंदोलन की और जरूरत है. उससे कुछ बदलाव और आयेगा. मुकदमे वापस लिए जा रहे है. करीब 54 मुकदमे थे, उसमे कुछ मुकदमे वापस ले लिए और कुछ मुकदमे वो छोड़ रहे हैं. हमने उनकी डिटेल मंगवाई है कि कौन से मुकदमे वो छोड़ रहे हैं.

बागपत: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait National Spokesperson of BKU) ने विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि 10 मार्च को मतगणना में गड़बड़ी हो सकती है, इसलिए 9 तारीख को मतगणनास्थल पर जनता ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और अपने मतों की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि जनता का काफी नुकसान हो रहा है इसलिए ये विरोध में है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार यूक्रेन और रूस युद्ध में भी वोट तलाश रही है.

जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सभी लोग नजर रखें, जो सरकार ने वायदा किया है, उसे पूरा करे. किसानों की फसलें भी डिजिटल इंडिया कैम्पन से जोड़ दी जाएं, जिस बेल्ट में हम यहां पर हैं, वहां का एक साल से गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है. कुछ शुगर फैक्ट्रियां चुनाव के दौरान भुगतान 10 दिन या 15 दिनों में भी दे रही हैं. इसका मतलब है कि शुगर फैक्ट्रियों से सरकार भुगतान करा सकती है. अगर चुनाव हर साल हो तो गन्ने का भुगतान भी हर साल होता रहेगा.

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा, मुसलमानों के बीच भाजपा को लेकर गलत धारणा

उन्होंने कहा कि देश में एक और बड़े आंदोलन की और जरूरत है. उससे कुछ बदलाव और आयेगा. मुकदमे वापस लिए जा रहे है. करीब 54 मुकदमे थे, उसमे कुछ मुकदमे वापस ले लिए और कुछ मुकदमे वो छोड़ रहे हैं. हमने उनकी डिटेल मंगवाई है कि कौन से मुकदमे वो छोड़ रहे हैं.

Last Updated : Mar 2, 2022, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.