ETV Bharat / bharat

Chalbo Raipur Mangbo rojgar रायपुर में भाजयुमो का प्रदर्शन, आम जनता की बढ़ी टेंशन - रायपुर में भाजपा युवा मोर्चा का बड़ा आंदोलन

Chalbo Raipur Mangbo rojgar रायपुर में भाजयुमो का प्रदर्शन है. इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लेकिन प्रशासन के इंतजाम से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Chalbo Raipur Mangbo rojgar
रायपुर में भाजयुमो का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 9:49 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा युवा मोर्चा का बड़ा आंदोलन है. इस प्रदर्शन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी ने सभी मोर्चों तक संदेश भिजवा दिया है. ऐसा अनुमान है कि बुधवार को राजधानी रायपुर में एक लाख से ज्यादा युवा मोर्चा और बीजेपी के सदस्य इकट्ठा होंगे. भाजपा युवा मोर्चा शहर के अलग-अलग स्थानों से रैली निकालकर सीएम हाउस घेरने के लिए निकलेगी. प्रशासन ने भी युवाओं को रोकने के लिए चौक चौराहों पर कड़े इंतजाम कर रखे हैं. कचहरी चौक , कोतवाली चौक , शास्त्री बाजार जैसे स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर उसे बंद कर दिया गया है.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने युवाओं से की अपील : इस प्रदर्शन के मद्देनजर बीजेपी का हर नेता अपने तरीके से युवाओं को साथ आने के लिए प्रेरित कर रहा है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर बेरोजगार साथियों से रैली में आने की अपील की है.साथ ही बेरोजगारी भत्ता के नाम पर झूठ बोलने का आरोप भूपेश सरकार पर लगाया है.

रायपुर में भाजयुमो का प्रदर्शन

शहर में दो दिन पहले ही बैरिकेडिंग : 2 दिन पहले से ही बैरिकेडिंग कर जगहों को बंद करने से रोजाना उस रास्तों से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ईटीवी भारत ने ऐसे कुछ लोगों से बात की.जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी बताई. स्थानीय निवासी आशीष भगनानी ने बताया कि " विपक्ष को धरना प्रदर्शन करना है.सरकार उसको लेकर बैरिकेडिंग कर रही है. कौन आदमी कहां जा रहा है , कितना अर्जेंट काम है सरकार को उससे कुछ लेना देना नहीं है. आम आदमी सिर्फ परेशान हो रहा है.बताया नहीं गया था कि आज इस रोड में बैरिकेडिंग है. मुझे विवेकानंद नगर जाना है अब मुझे पूरा घूम कर जाना पड़ेगा. "


बिना परमिशन आंदोलन करना गलत : स्थानीय निवासी सोमेन चटर्जी ने बताया " रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है और लगातार रायपुर में बसावट बढ़ती जा रही है. छोटे जीविका बड़ी जीविका वाले हर एक को रोजमर्रा के काम करना पड़ता है. आंदोलन करना अपनी बात रखना जायज है. लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस आंदोलन के लिए परमिशन नहीं दिया है. अगर परमिशन लेकर कार्यक्रम करते तो स्थिति व्यवस्थित हो सकती थी.लेकिन बिना परमिशन के कार्यक्रम कर रहे हैं इस वजह से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है.

रास्ता बंद होने से परेशानी : स्थानीय निवासी कविता सिंह ने बताया " अचानक से शहर के बीच में बैरिकेडिंग करने से महिलाओं को भी काफी परेशानी हो रही है. थोड़ी दूर में बैरिकेडिंग के पास हमने देखा था कि एक एंबुलेंस वहां पर खड़ी थी और एंबुलेंस को दूसरे रास्ते से भेजा गया. शायद उस एंबुलेंस में प्रेग्नेंट महिला थी.उम्मीद करती हूं कि वह सेफ हो.लेकिन अचानक से इस तरह की स्थिति तब पैदा हो जाती है जब प्रदर्शन या बड़े कार्यक्रम की वजह से सड़कों को बंद कर दिया जाता है या रूट डायवर्ट कर दिया जाता है.

Bharatiya Janata Yuva Morcha Halla Bol
रमन सिंह का ट्वीट



सिर्फ कामकाजी नहीं स्टूडेंट को भी प्रदर्शन से होती है परेशानी : स्टूडेंट कनिष्क साहू ने बताया " हम लोग अभी स्कूल से घर जा रहे थे.अचानक से हमने देखा कि यहां बैरिकेडिंग हो गई है. हमें पहले से इस बैरिकेडिंग के बारे में नहीं पता था. अब हमें घूम के घर जाना पड़ेगा. कल सुबह प्रदर्शन होने वाला है हम किस तरह स्कूल जाएंगे किस तरह स्कूल से घर आएंगे यह हमें नहीं पता. राजधानी में इस तरह के प्रदर्शन से सिर्फ बड़े ही नहीं स्टूडेंट को भी काफी परेशानी होती है.


कांग्रेस बेवजह जनता को कर रही परेशान : वहीं शहर में अव्यवस्था को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा बेवजह सरकार जनता को परेशान करने के लिए सड़कों को बंद कर रही है. भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा " छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विगत 2 दिनों से राजधानी रायपुर की 10 सड़कों और अन्य जिलों में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर जनता को परेशान कर रही है. भूपेश सरकार के इशारे पर शासन प्रशासन और पुलिस जबरदस्ती दुकानें बंद करा रहे हैं. स्कूलों को चेतावनी दी जा रही है कि हम छुट्टी कर सकते हैं. अतः स्कूल बंद कर दें. नागरिकों को जगह-जगह रोककर पूछताछ की जा रही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा इस प्रकार भय का वातावरण निर्मित कर जनता को परेशान करने की कड़ी निंदा करती है."

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा युवा मोर्चा का बड़ा आंदोलन है. इस प्रदर्शन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी ने सभी मोर्चों तक संदेश भिजवा दिया है. ऐसा अनुमान है कि बुधवार को राजधानी रायपुर में एक लाख से ज्यादा युवा मोर्चा और बीजेपी के सदस्य इकट्ठा होंगे. भाजपा युवा मोर्चा शहर के अलग-अलग स्थानों से रैली निकालकर सीएम हाउस घेरने के लिए निकलेगी. प्रशासन ने भी युवाओं को रोकने के लिए चौक चौराहों पर कड़े इंतजाम कर रखे हैं. कचहरी चौक , कोतवाली चौक , शास्त्री बाजार जैसे स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर उसे बंद कर दिया गया है.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने युवाओं से की अपील : इस प्रदर्शन के मद्देनजर बीजेपी का हर नेता अपने तरीके से युवाओं को साथ आने के लिए प्रेरित कर रहा है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर बेरोजगार साथियों से रैली में आने की अपील की है.साथ ही बेरोजगारी भत्ता के नाम पर झूठ बोलने का आरोप भूपेश सरकार पर लगाया है.

रायपुर में भाजयुमो का प्रदर्शन

शहर में दो दिन पहले ही बैरिकेडिंग : 2 दिन पहले से ही बैरिकेडिंग कर जगहों को बंद करने से रोजाना उस रास्तों से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ईटीवी भारत ने ऐसे कुछ लोगों से बात की.जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी बताई. स्थानीय निवासी आशीष भगनानी ने बताया कि " विपक्ष को धरना प्रदर्शन करना है.सरकार उसको लेकर बैरिकेडिंग कर रही है. कौन आदमी कहां जा रहा है , कितना अर्जेंट काम है सरकार को उससे कुछ लेना देना नहीं है. आम आदमी सिर्फ परेशान हो रहा है.बताया नहीं गया था कि आज इस रोड में बैरिकेडिंग है. मुझे विवेकानंद नगर जाना है अब मुझे पूरा घूम कर जाना पड़ेगा. "


बिना परमिशन आंदोलन करना गलत : स्थानीय निवासी सोमेन चटर्जी ने बताया " रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है और लगातार रायपुर में बसावट बढ़ती जा रही है. छोटे जीविका बड़ी जीविका वाले हर एक को रोजमर्रा के काम करना पड़ता है. आंदोलन करना अपनी बात रखना जायज है. लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस आंदोलन के लिए परमिशन नहीं दिया है. अगर परमिशन लेकर कार्यक्रम करते तो स्थिति व्यवस्थित हो सकती थी.लेकिन बिना परमिशन के कार्यक्रम कर रहे हैं इस वजह से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है.

रास्ता बंद होने से परेशानी : स्थानीय निवासी कविता सिंह ने बताया " अचानक से शहर के बीच में बैरिकेडिंग करने से महिलाओं को भी काफी परेशानी हो रही है. थोड़ी दूर में बैरिकेडिंग के पास हमने देखा था कि एक एंबुलेंस वहां पर खड़ी थी और एंबुलेंस को दूसरे रास्ते से भेजा गया. शायद उस एंबुलेंस में प्रेग्नेंट महिला थी.उम्मीद करती हूं कि वह सेफ हो.लेकिन अचानक से इस तरह की स्थिति तब पैदा हो जाती है जब प्रदर्शन या बड़े कार्यक्रम की वजह से सड़कों को बंद कर दिया जाता है या रूट डायवर्ट कर दिया जाता है.

Bharatiya Janata Yuva Morcha Halla Bol
रमन सिंह का ट्वीट



सिर्फ कामकाजी नहीं स्टूडेंट को भी प्रदर्शन से होती है परेशानी : स्टूडेंट कनिष्क साहू ने बताया " हम लोग अभी स्कूल से घर जा रहे थे.अचानक से हमने देखा कि यहां बैरिकेडिंग हो गई है. हमें पहले से इस बैरिकेडिंग के बारे में नहीं पता था. अब हमें घूम के घर जाना पड़ेगा. कल सुबह प्रदर्शन होने वाला है हम किस तरह स्कूल जाएंगे किस तरह स्कूल से घर आएंगे यह हमें नहीं पता. राजधानी में इस तरह के प्रदर्शन से सिर्फ बड़े ही नहीं स्टूडेंट को भी काफी परेशानी होती है.


कांग्रेस बेवजह जनता को कर रही परेशान : वहीं शहर में अव्यवस्था को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा बेवजह सरकार जनता को परेशान करने के लिए सड़कों को बंद कर रही है. भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा " छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विगत 2 दिनों से राजधानी रायपुर की 10 सड़कों और अन्य जिलों में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर जनता को परेशान कर रही है. भूपेश सरकार के इशारे पर शासन प्रशासन और पुलिस जबरदस्ती दुकानें बंद करा रहे हैं. स्कूलों को चेतावनी दी जा रही है कि हम छुट्टी कर सकते हैं. अतः स्कूल बंद कर दें. नागरिकों को जगह-जगह रोककर पूछताछ की जा रही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा इस प्रकार भय का वातावरण निर्मित कर जनता को परेशान करने की कड़ी निंदा करती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.