गुवाहाटी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'गुजरात से बंगाल तक भारत' वाले ट्वीट पर BJYM ने असम में 1500 मुकदमे दर्ज (1500 cases registered in Assam) कराये हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के सिद्धंकू अंकुर बरूआ ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, राज्य भाजपा अध्यक्ष भाबेश कलिता और मंत्री पीयूष हजारिका के साथ चर्चा के बाद भाजयुमो ने राहुल गांधी के खिलाफ 1500 शिकायतें दर्ज कराई हैं और सभी मामले दर्ज कर लिए गए हैं.
राहुल ने क्या किया था ट्वीट
दरअसल, राहुल गांधी ने अपने उस ट्वीट में भारत की ताकत और खूबसूरती को बयां करने की कोशिश की थी. हालांकि वे उसमें पूर्वोत्तर को शामिल करना भूल गए. राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि हमारे भारतीय संघ में शक्ति है. हमारी संस्कृतियों का संघ. हमारी विविधता का संघ. हमारी भाषाओं का संघ. हमारे लोगों का संघ. हमारे राज्यों का संघ. कश्मीर से केरल तक. गुजरात से पश्चिम बंगाल तक, भारत अपने सभी स्वरूपों में सुंदर है. भारत की भावना का अपमान मत करो.
-
There is strength in our Union.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Our Union of Cultures.
Our Union of Diversity.
Our Union of Languages.
Our Union of People.
Our Union of States.
From Kashmir to Kerala. From Gujarat to West Bengal. India is beautiful in all its colours.
Don’t insult the spirit of India.
">There is strength in our Union.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2022
Our Union of Cultures.
Our Union of Diversity.
Our Union of Languages.
Our Union of People.
Our Union of States.
From Kashmir to Kerala. From Gujarat to West Bengal. India is beautiful in all its colours.
Don’t insult the spirit of India.There is strength in our Union.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2022
Our Union of Cultures.
Our Union of Diversity.
Our Union of Languages.
Our Union of People.
Our Union of States.
From Kashmir to Kerala. From Gujarat to West Bengal. India is beautiful in all its colours.
Don’t insult the spirit of India.
यह भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल का मोदी-शाह पर तीखा हमला, बताया- 'किंग' की तरह कर रहे शासन
बीजेपी ने राहुल को घेरा
राहुल गांधी द्वारा भारत को गुजरात से बंगाल तक बताने को लेकर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया है. उस ट्वीट के बाद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरण रीजीजू ने कहा था कि कांग्रेस नेता के लिए भारत पश्चिम बंगाल में ही समाप्त होता है! मेरे सुंदर राज्य अरुणाचल प्रदेश सहित भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा भारत को लेकर उनके विचार का हिस्सा नहीं है.