कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल में अब तक हुए तीन चरणों के चुनाव में 63 से 68 सीटें जीतने को लेकर आशवस्त है. राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से 91 पर मतदान पूर्ण हो चुका है और पांच चरण के चुनाव अभी और होने हैं.
शाह ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी का अनुमान है कि वह चुनाव के पहले तीन चरणों में 63 से 68 सीट जरूर जीतेगी और तृणमूल कांग्रेस, वामपंथियों और कांग्रेस पर बड़ी बढ़त बनाएगी.'
हावड़ा जिले में भाजपा के स्थानीय समर्थक के सामान्य से घर पर दोपहर का भोजन करने के बाद शाह ने संवाददाताओं से कहा कि भगवा पार्टी शेष चरणों में भी बढ़त हासिल करेगी और 200 सीट जीतने के लक्ष्य को पार करेगी.
शाह ने कहा कि 2006 में भूमि आंदोलन ने एक औद्योगिक केंद्र के रूप में सिंगुर के विकास की सभी संभावनाओं को बर्बाद कर दिया. अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वह हुगली का विकास करेगी. आलू के रोपण के लिए 500 करोड़ रुपये का विशेष कोष आवंटित किया जाएगा, जैसा कि हमने अपने घोषणा पत्र में उल्लेख किया है.
पढ़ें - टीएमसी ने भाजपा पर लगाया कैश कूपन बांटने का आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत
उन्होंने कहा कि अब यह देखना है कि सिंगुर और डोमजूर के मतदाता इन वादों को कैसे गंभीरता से लेते हैं और मतदान पर उनका क्या प्रभाव पड़ता है.