अगरतला : पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से हो रही हिंसा को लेकर बुधवार को त्रिपुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. बता दें त्रिपुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर विरोध किया. मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के आह्वान पर राज्य के सभी हिस्सों में बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शाम 7 बजे अपने घरों के आगे 5 मोमबत्तियां जलाकर बंगाल में जारी हिंसा के खिलाफ विरोध किया.
मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, सांसद प्रतिमा भौमिक, उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा, कृषि मंत्री प्राणजीत सिंघा रॉय और सभी विधायकों सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त भाजपा परिवारों के प्रति संवेदनाएं बढ़ाईं, जिन्होंने हिंसा के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया. सभी ने अपने आवासों के सामने मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की.
पढ़ें :चुनाव परिणाम बाद बंगाल हिंसा में 14 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या: नड्डा
अपने आवास के बाहर मोमबत्ती जलाने के बाद मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि आज पूरे त्रिपुरा राज्य में प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा की राजनीति का विरोध किया. साथ ही चुनाव बाद की राजनीतिक हिंसा में मौत के घाट उतार दिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
14 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को दावा किया पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा में कम से कम 14 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई, जबकि एक लाख के करीब लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव परिणाम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की 'नृशंस हत्या' के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी उनकी संलिप्तता बताती है.