त्रिशूर : केरल के त्रिशूर जिले के वडनापल्ली में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के दो समूहों के बीच हुई झड़प हो गई. जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता को चाकू मार दिया गया.
पुलिस ने बताया कि घायल भाजपा कार्यकर्ता की उम्र 30 साल से नीचे बताई जा रही है और उसे एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाकू मारने वाला व्यक्ति आपराधिक पृष्ठभूमि का है.
पुलिस के मुताबिक, यह झड़प हाल में सामने आए हवाला मामले को लेकर हुई. जिसमें पार्टी नेताओं के कथित तौर पर शामिल होने पर एक फेसबुक पोस्ट किया गया था.
पढ़ें : कई शहरों में पेट्रोल ₹100 प्रति लीटर पार, सरकार की दलील 'हम लाचार'
पुलिस ने बताया कि घायल भाजपा कार्यकर्ता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
(पीटीआई-भाषा)