भुपतिनगर : पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एक युवक की लाश मिली. बताया जा रहा है कि युवक भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता था. मृतक का नाम शम्भू बरुई (35) है. युवक की लाश मिलने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भाजपा ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या इसलिए हुई, क्योंकि वह पार्टी का एक्टिव कार्यकर्ता था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के 'गुंडों' ने ही युवक की हत्या की है.
पढ़ेंः बीजेपी का बड़ा प्लान, हर दिन 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगवाने की तैयारी
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने सभी आरोपों का खंडन किया है.
वहीं, इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा सामने आया है. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस घटना के पीछे राजनैतिक साजिश बताई जा रही है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात है.