ETV Bharat / bharat

राज्यसभा में अगले साल तक भाजपा की सिर्फ एक सीट बढ़ेगी : रिपोर्ट - विधानसभा चुनाव परिणाम का असर

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को उम्मीद के अनुरूप सीटें नहीं मिलीं. जिसके कारण पार्टी को राज्यसभा में संख्या बढ़ाने में कोई खास लाभ नहीं मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को अगले साल तक राज्यसभा में केवल एक सीट का फायदा होगा.

राज्यसभा में भाजपा की संख्या
राज्यसभा में भाजपा की संख्या
author img

By

Published : May 4, 2021, 7:33 AM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद राज्यसभा में केंद्र की सत्ताधारी भाजपा को फिलहाल कोई खास लाभ होता नहीं दिख रहा है. एक रिपोर्ट में सोमवार को दावा किया गया कि अगले साल तक उच्च सदन में भाजपा की सदस्य संख्या में एक सीट का इजाफा होगा और उसकी कुल संख्या 96 हो जाएगी.

वर्तमान में राज्यसभा में भाजपा के 95 सदस्य हैं. राज्यसभा की वेबसाइट के अनुसार उच्च सदन में फिलहाल 240 सदस्य हैं.

वर्ष 2022 में कम से कम 78 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. इनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल शामिल हैं.

ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, 'हमारी समीक्षा में यह बात सामने आई है कि अगले दौर के राज्यसभा चुनावों (2022) में भाजपा को कोई खास फायदा नहीं होगा क्योंकि आंध्र प्रदेश और राजस्थान से उसकी सीटें कम होंगी. उत्तर प्रदेश में फायदे के बावजूद पश्चिम बंगाल से उसकी सीट में कोई इजाफा नहीं होना है.'

चार राज्यों के रविवार को आए नतीजों में से तीन राज्यों में सत्तारूढ़ दलों ने ही सत्ता में वापसी की. पश्चिम बंगाल में 292 सीटों पर हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि भाजपा विधानसभा में अपनी सदस्य संख्या तीन से 77 तक पहुंचाने में सफल रही.

तमिलनाडु में द्रमुक और कांग्रेस सहित अन्य दलों के गठबंधन ने 234 में से 155 सीटें जीतकर अन्नाद्रमुक को सत्ता से बेदखल किया. केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने पुन: सत्ता में वापसी की. उसने राज्य की 140 में से 97 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की. भाजपा असम में अपनी सत्ता बचाने में सफल रही. एनडीए ने राज्य की 126 में 74 सीटों पर जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें- केरल चुनाव : नहीं चला ज्यादातर फिल्मी हस्तियों का जादू, कुछ ने छोड़ी छाप

रिपोर्ट में कहा गया कि 2022 के द्विवार्षिक चुनाव के बाद राज्यसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 96 हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस की सदस्य संख्या 35 से 38 और द्रमुक की सात से नौ हो जाएगी. अन्नाद्रमुक के सदस्यों की संख्या पांच से तीन रह जाएगी.

कोटक ने कहा, भारी संसाधन और समय झोंकने के बाद भी पश्चिम बंगाल में आशा के अनुरूप प्रदर्शन न होने पर भाजपा का क्या रुख रहता है, यह देखना दिलचस्प होगा.

अगले 12 महीनों में कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इनमें गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद राज्यसभा में केंद्र की सत्ताधारी भाजपा को फिलहाल कोई खास लाभ होता नहीं दिख रहा है. एक रिपोर्ट में सोमवार को दावा किया गया कि अगले साल तक उच्च सदन में भाजपा की सदस्य संख्या में एक सीट का इजाफा होगा और उसकी कुल संख्या 96 हो जाएगी.

वर्तमान में राज्यसभा में भाजपा के 95 सदस्य हैं. राज्यसभा की वेबसाइट के अनुसार उच्च सदन में फिलहाल 240 सदस्य हैं.

वर्ष 2022 में कम से कम 78 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. इनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल शामिल हैं.

ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, 'हमारी समीक्षा में यह बात सामने आई है कि अगले दौर के राज्यसभा चुनावों (2022) में भाजपा को कोई खास फायदा नहीं होगा क्योंकि आंध्र प्रदेश और राजस्थान से उसकी सीटें कम होंगी. उत्तर प्रदेश में फायदे के बावजूद पश्चिम बंगाल से उसकी सीट में कोई इजाफा नहीं होना है.'

चार राज्यों के रविवार को आए नतीजों में से तीन राज्यों में सत्तारूढ़ दलों ने ही सत्ता में वापसी की. पश्चिम बंगाल में 292 सीटों पर हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि भाजपा विधानसभा में अपनी सदस्य संख्या तीन से 77 तक पहुंचाने में सफल रही.

तमिलनाडु में द्रमुक और कांग्रेस सहित अन्य दलों के गठबंधन ने 234 में से 155 सीटें जीतकर अन्नाद्रमुक को सत्ता से बेदखल किया. केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने पुन: सत्ता में वापसी की. उसने राज्य की 140 में से 97 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की. भाजपा असम में अपनी सत्ता बचाने में सफल रही. एनडीए ने राज्य की 126 में 74 सीटों पर जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें- केरल चुनाव : नहीं चला ज्यादातर फिल्मी हस्तियों का जादू, कुछ ने छोड़ी छाप

रिपोर्ट में कहा गया कि 2022 के द्विवार्षिक चुनाव के बाद राज्यसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 96 हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस की सदस्य संख्या 35 से 38 और द्रमुक की सात से नौ हो जाएगी. अन्नाद्रमुक के सदस्यों की संख्या पांच से तीन रह जाएगी.

कोटक ने कहा, भारी संसाधन और समय झोंकने के बाद भी पश्चिम बंगाल में आशा के अनुरूप प्रदर्शन न होने पर भाजपा का क्या रुख रहता है, यह देखना दिलचस्प होगा.

अगले 12 महीनों में कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इनमें गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.