नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ईडी के समन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. ये मुझे बदनाम करना चाहते हैं और मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं. मेरे वकील ने इन समन को गैर कानूनी बताया, जिसके बाद मैंने ईडी को कहा कि समन गैर कानूनी है. क्या मुझे गैर कानूनी समन का पालन करना चाहिए. यदि कानूनी रूप से सही समन आएगा, तो मैं सहयोग करूंगा.
उन्होंने आगे कहा कि ठीक लोकसभा चुनाव के पहले ईडी का समन भेजा जा रहा है. आठ महीने पहले मुझे सीबीआई ने बुलाया था और तब मैं गया भी था. बीजेपी का मकसद है कि पूछताछ के बहाने मुझे बुलाकर गिरफ्तार कर ले, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर पाऊं. आज बीजेपी दूसरी पार्टी के नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच कराती है और फिर उन्हें बीजेपी में शामिल करके मामले रफा दफा कर दिया जाता है. जो बीजेपी में नहीं जाता, वो जेल जाता है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आपने पिछले 2 साल से कई बार सुना होगा. 2 साल से बीजेपी की सारी एजेंसियां कई रेड मार चुकी हैं. लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं लेकिन अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला. यदि भ्रष्टाचार हुआ है तो इतने करोड़ों रुपए गए कहां. सच्चाई यह है कि कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है. अगर भ्रष्टाचार होता तो पैसा मिलता. ऐसे फर्जी केस में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को इन्होंने अभी तक जेल में रखा हुआ है. किसी के भी खिलाफ कोई सबूत नहीं है. खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. किसी को भी पकड़ कर जेल में डाल दो. अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है, लेकिन मेरी सबसे बड़ी संपत्ति, मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी है.
यह भी पढ़ें-मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट के मामले में LG ने दिए CBI जांच के आदेश
मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर इसलिए जेल गए क्योंकि उन्होंने बीजेपी में जाने से इनकार कर दिया. देश ऐसे आगे नहीं बढ़ सकता. ये जनतंत्र के लिए गलत है. मेरा तन मन धन देश के लिए है. मेरी सांस, खून की एक एक बूंद देश के लिए है. इसे रोकना होगा और मुझे आपका साथ चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई थी.
यह भी पढ़ें-मंत्रियों द्वारा केजरीवाल के घर ED की रेड का अंदेशा जताने के बीच सीएम आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा