थूथुकुडी (तमिलनाडु) : थूथुकुडी में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकला पुष्पा के घर और कार पर हमला करने के मामले में डीएमके पार्षदों समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि शशिकला 22 दिसंबर को नागरकोइल में बैठक में शामिल होने के लिए गई थीं. इी दौरानहमलावरों ने भाजपा नेता के घर पर जमकर उत्पाद मचाया. उनके घर के खिड़कियों की कांच तोड़ दिए. फूलों के गमले तोड़ डाले और दरवाजे पर खड़ी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस संबंध में बीजेपी प्रचार विंग के दक्षिणी जिला सचिव कानी रथिनाराज ने तूतीकोरिन चिपगट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है, शशिकला पुष्पा के घर पर गैरमौजूदगी में दुविपुरम नगर निगम के 30वें वार्ड की डीएमके पार्षद प्रचमणी, उनके पति रवींद्रन, लेवांचीपुरम के 45वें वार्ड के डीएमके पार्षद रामकृष्णन और 30वीं वार्ड के पार्षद इसाकी राजा समेत 9 लोग दो ऑटो और एक दोपहिया वाहन में आए और हमला कर दिया.
शिकायत के मुताबिक उन्होंने भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकला पुष्पा के घर पर हमला करने के साथ तोड़फोड़ की और उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया. इससे उनके सामान को नुकसान का आंकलन करीब ढाई लाख रुपये होगा. इसको देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है. इसी आधार पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकला पुष्पा के घर हमला उनके द्वारा समाज कल्याण और महिला अधिकारिता मंत्री गीता जीवन को धमकी दिए जाने के एक दिन बाद हुआ. उन्होंने धमकी में कहा था कि घर से बाहर आने के दौरान उनके पैर कट जाएंगे. जिसके बाद उनके घर पर हमला हुआ.
ये भी पढ़ें - पंजाब के जालंधर में बेअदबी का मामला, आरोपी गिरफ्तार